Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9s and z9s pro camera display processor and price revealed ahead of launch

iQOO के दो नए फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा और धांसू प्रोसेसर, कीमत 25 हजार रुपये से कम

आइकू इस महीने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 21 अगस्त को लॉन्च होने वाले इन फोन का नाम iQOO Z9s और Z9s Pro है। आइकू के ये फोन 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ आएंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 10:07 AM
share Share

आइकू इस महीने इंडियन मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 21 अगस्त को लॉन्च होने वाले इन फोन का नाम iQOO Z9s और Z9s Pro है। फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसी बीच आई GSMArena की एक रिपोर्ट में इन मिड-रेंज डिवाइसेज के कुछ खास फीचर्स का खुलासा कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Z9s में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट ऑफर करने वाली है। वहीं, Z9s प्रो में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा।

50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा
रिपोर्ट के अनुसार फोन्स में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। यह कैमरा Sony IMX882 सेंसर वाला होगा और इसमें आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी मिलेगा। इस कैमरे से यूजर 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं। साथ ही इसमें लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट मोड भी ऑफर किया जाएगा। फोन्स की खास बात है कि इसमें आपको एआई इरेज और एआई फोटो इनहैंस का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी Z9s Pro में 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी देने वाली है।

ये भी पढ़े:11 हजार रुपये से कम में खरीदें नया स्मार्ट TV, अमेजन, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर

3D कर्व्ड डिस्प्ले और 5500mAh की बैटरी
कंपनी के ये नए फोन स्लिम प्रोफाइल वाले होंगे और इनकी थिकनेस केवल 7.49mm होगी। साथ ही इन फोन में आपको 3D कर्व्ड डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। पीक ब्राइटनेस लेवल की बात करें, तो Z9s में कंपनी 1800 निट्स और Z9s प्रो में 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल देने वाली है। बैटरी की बात करें, तो Z9 प्रो में आपको 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर नॉर्मल यूज में एक दिन तक चल सकती है। कीमत की जहां तक बात है, तो दोनों फोन 25 हजार रुपये से कम के प्राइस टैग के साथ आ सकते हैं।

(Photo: GSM Arena)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें