Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Z9s and iQOO Z9s Pro launched in india with 50MP camera 5500mAh battery price starts at 19999 rupees

5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे टॉप-क्लास फीचर्स के साथ आया iQOO का गेमिंग फोन, कीमत ₹19999 से शुरू

iQOO Z9s Series Launched: iQOO Z9s 5G सीरीज लॉन्च की है जिसमें दो स्मार्टफोन- iQOO Z9s ​​और iQOO Z9s ​​Pro शामिल हैं। यह फोन गेमिंग लवर्स के लिए बेस्ट है। फोन्स को मिड-रेंज 5G सेगमेंट में पेश किया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 08:01 AM
share Share

iQOO Z9s & iQOO Z9s Pro Launched: iQOO ने आधिकारिक तौर पर भारत में iQOO Z9s 5G सीरीज लॉन्च की है जिसमें दो स्मार्टफोन- iQOO Z9s ​​और iQOO Z9s ​​Pro शामिल हैं। कंपनी ने इन फोन्स को मिड-रेंज 5G सेगमेंट में पेश किया है। यह फोन गेमिंग लवर्स के लिए बेस्ट है। फोन में 6.7-इंच 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। Z9s सीरीज के दोनों फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और सुपर नाइट मोड के साथ सेंसर है। ये AI इरेज़ और AI फोटो एन्हांस फीचर के साथ आते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में:

 

भारत में iQOO Z9s सीरीज की कीमत

iQOO Z9s के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। यह दो और वैरिएंट में आता है: 8GB + 256GB फोन की कीमत 21,999 रुपये और 12GB + 256GB की कीमत 23,999 रुपये है। स्मार्टफोन दो कलर वैरिएंट में आता है: टाइटेनियम मैट और ओनिक्स ग्रीन।

iQOO Z9s Pro भी समान मेमोरी वेरिएंट में आता है। 8GB + 128GB: 24,999 रुपये, 8GB + 256GB: 26,999 रुपये, 12GB + 256GB: 28,999 रुपये। यह वेगन लेदर बैक के साथ लक्स मार्बल और फ्लेमबॉयंट ऑरेंज में उपलब्ध है।

 

iQOO Z9s की कीमत

 

iQOO Z9s सीरीज की फर्स्ट सेल

iQOO Z9s Pro की पहली सेल 23 अगस्त को iQOO के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन के माध्यम से होने वाली है। आप आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये की तत्काल छूट और iQOO Z9s Pro पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।

वहीं iQOO Z9s फोन को 29 अगस्त को iQOO के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। iQOO Z9s का डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस 3,000 रुपये है।

 

iQOO Z9s Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: 6.67-इंच FHD+ (2392×1080 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC, एड्रेनो 720 GPU, 12GB तक एक्सपेंडेबल रैम है।

कैमरा: OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा।

बैटरी और चार्जिंग: 5500mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटचओएस 14, 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट, 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है।

अन्य फीचर्स: धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 6, वेट टच टेक्नोलॉजी, लिक्विड कूलिंग सिस्टम और डुअल स्टीरियो स्पीकर है।

 

iQOO Z9s सीरीज के फीचर्स

 

iQOO Z9s के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: 6.67-इंच FHD+ (2392×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC, माली-G615 GPU है।

कैमरा: फोन OIS 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, 2MP बोकेह कैमरा और 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी और चार्जिंग: 5500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटचओएस 14, 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट, 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट है।

अन्य फीचर्स: धूल और पानी प्रतिरोध के लिए फोन में IP64 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई6 है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें