Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9 turbo new variant spotted in 3c will come with 80w charger and 6400mah battery

iQOO Z9 Turbo का नया वेरिएंट मचाएगा बवाल, मिल सकती है 6400mAh की बैटरी, चार्जिंग 80W की

आइकू Z9 टर्बो का नया वेरिएंट आने वाला है। कंपनी का यह फोन चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। 3C लिस्टिंग की मानें तो फोन 80 वॉट के चार्जर के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6400mAh की बैटरी दे सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 01:29 PM
share Share

आइकू ने इस साल के शुरुआती 6 महीनों में चीन में iQOO Z9x, Z9 और Z9 Turbo को लॉन्च किया। Z9 सीरीज का टर्बो वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी से लैस है। इसी साल सितंबर में कंपनी ने Z9 Turbo+ को लॉन्च किया था, जो डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर के साथ आता है। चीन में लॉन्च हुए इस फोन में कंपनी 6400mAh की बैटरी दे रही है। कंपनी की इसी सीरीज में अब एक और फोन की एंट्री होने वाले है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन आइकू Z9 टर्बो का नया वेरिएंट है।

80 वॉट के चार्जर के साथ आएगा फोन
फोन के नए वेरिएंट की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसी बीच इस फोन को 3C ने सर्टिफाइ कर दिया है। इससे माना जा रहा है कि फोन के नए वेरिएंट की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी के इस फोन का मॉडल नंबर V2352GA है। इस लिस्टिंग में फोन को 80 वॉट के चार्जर के साथ देखा गया है। 3C लिस्टिंग पर आने से यह माना जा रहा है कि फोन इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च हो सकता है।

मिलेगी 6400mAh की बैटरी
टिपस्टर पर्फेक्ट्ली अरेंज्ड डिजिटल के अनुसार फोन के नए वेरिएंट का नाम iQOO Z9 Turbo Long-Life Version हो सकता है। टिपस्टर ने यह जानकारी वीबो पोस्ट में दी। टिपस्टर ने इसी पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में बताया कि फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 6400mAh की हो सकती है। फोन में ऑफर किए जाने वाले बाकी फीचर और स्पेसिफिकेशन Z9 टर्बो के रेग्युलर वेरिएंट जैसे ही रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में खरीदें डॉल्बी साउंड वाले TV, सबसे सस्ता 8999 रुपये का

Z9 टर्बो के रेग्युलर वेरिएंट के फीचर
आइकू Z9 टर्बो के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें कंपनी 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है।

(Photo: dienthoaihay)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें