Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo quest days offering up to rupees 4000 off on iqoo neo9 pro 5g

गजब डील! ₹4 हजार सस्ता हुआ iQOO का 120W की चार्जिंग वाला फोन, 14 फरवरी तक तगड़ा ऑफर

iQOO Quest Days सेल में Neo9 Pro 5G तगड़ी डील में मिल रहा है। आप इस फोन को 4 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यह ऑफर 14 फरवरी तक लाइव रहेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
गजब डील! ₹4 हजार सस्ता हुआ iQOO का 120W की चार्जिंग वाला फोन, 14 फरवरी तक  तगड़ा ऑफर

30 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो iQOO Neo9 Pro 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन पर लाइव iQOO Quest Days सेल में यह फोन तगड़ी डील में मिल रहा है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। 14 फरवरी तक चलने वाली इस सेल आपको यह फोन 2 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी इस फोन पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।

दोनों ऑफर के साथ फोन 4 हजार रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर करीब 960 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 27,800 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में आपको सुपरकंप्यूटिंग चिप Q1, 120W की फास्ट चार्जिंग, 144Hz रिफ्रेश रेट और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे।

प्रतीकात्मक फोटो

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2800 x 1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स तक का है। फोन 12GB तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 दे रही है।

ये भी पढ़ें:200MP और 108MP कैमरा वाले फोन हुए सस्ते, वैलेंटाइन्स सेल में चौंकाने वाली डील

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। फोन में दी गई बैटरी 5160mAh की है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें