Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo pad 2 pro new 16gb ram and 1tb storage variant launched check price

आ गया 16GB रैम वाला शक्तिशाली टैबलेट, इसमें 1TB स्टोरेज और 11500mAh बैटरी भी

iQOO ने अब iQOO Pad2 Pro का 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया है, जो लाइनअप का सबसे टॉप वेरिएंट है। इसकी कीमत 52,000 रुपये के करीब है। देखें क्या है खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 July 2024 03:35 AM
share Share

आईकू ने हाल में हुए इवेंट में अपना नया फोन iQOO Neo 9S Pro+ लॉन्च किया है। इसी इवेंट में फोन के साथ ब्रांड ने और भी कई प्रोडक्ड लॉन्च किए हैं, जिसमें iQOO Pad2 Pro का नया वेरिएंट भी शामिल हैं। बता दें कि, iQOO Pad2 Pro कुछ महीने पहले लॉन्च हुई आईकू पैड 2 सीरीज का हिस्सा है। अब कंपनी ने पैड 2 प्रो का नया रैम और स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। यह कंपनी का प्रीमियम लैपटॉप है और कई हैवी स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर…

16GB रैम के साथ आया नया वेरिएंट

कंपनी ने अब पैड 2 प्रो का 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया है, जो लाइनअप का सबसे टॉप वेरिएंट है। बता दें कि लाइनअप में पहले से ही तीन वेरिएंट शामिल हैं। नए वेरिएंट में ज्यादा रैम और स्टोरेज के अलावा, स्पेसिफिकेशन के मामले में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। iQOO सभी कॉन्फ़िगरेशन पर UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक प्रदान करता है।

शक्तिशाली प्रोसेसर और बड़ा डिस्प्ले

बता दें कि iQOO Pad 2 Pro शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर के साथ आता है। टैबलेट में 13 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 3K रिजॉल्यूशन (3096x2064 पिक्सेल), 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह ओरिजनओएस 4 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। इसमें कीबोर्ड और स्टायलस जैसी एक्सेसरीज का सपोर्ट भी मिल जाता है।

ये भी पढ़े:सीधे ₹26000 सस्ता हुआ गूगल का यह फोन, इन 5 पिक्सेल मॉडल पर छप्परफाड़ डिस्काउंट
iQOO Pad2 Pro

कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त

iQOO Pad 2 Pro में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 11500 एमएएच की बड़ी बैटरी है। दमदार साउंड के लिए, इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। फोटोग्राफी के लिए, टैब के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल कैमरा मिलता है। iQOO का दावा है कि टैबलेट में 3D VC कूलिंग सिस्टम है जो एफिशियंसी को 30% तक बढ़ाता है। इसमें वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी (USB 3.2 Gen 1) जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

नए वेरिएंट के आने से अब लाइनअप में कुल चार वेरिएंट हो गए हैं। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3299 CNY (करीब 38,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3599 CNY (करीब 41,500 रुपये), 16GB+512GB की कीमत 3999 CNY (करीब 46,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 4499 CNY (करीब 52,000 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें