Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo pad 2 flagship tablet tipped to laucnh soon details reveal

13 इंच का डिस्प्ले और 16GB रैम, लॉन्च होते ही धूम मचा देगा यह टैबलेट, सामने आई डिटेल्स

iQOO ने हाल ही में चीन में iQOO Pad Air लॉन्च किया है और अब ऐसी खबरें हैं कि ब्रांड iQOO Pad 2 नाम के एक अधिक शक्तिशाली टैबलेट पर काम कर रहा है। ऐसा लगता है कि Pad 2 जल्द ही आ सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 March 2024 11:32 AM
share Share

iQOO का एक पावरफुर टैबलेट जल्द लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं iQOO Pad 2 की। बता दें कि, iQOO ने हाल ही में चीन में iQOO Pad Air लॉन्च किया है और अब ऐसी खबरें हैं कि ब्रांड iQOO Pad 2 नाम के एक अधिक शक्तिशाली टैबलेट पर काम कर रहा है। ऐसा लगता है कि Pad 2 जल्द ही आ सकता है, क्योंकि इसे चीन में 3C अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है।

मॉडल नंबर iPA2475 के साथ एक नया वीवो टैबलेट 3C के डेटाबेस में सामने आया है। हालांकि ऐसी कोई ठोस जानकारी नहीं है जो इसके फाइनल नाम की पुष्टि करती हो, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि चीनी बाजार में आने पर इसका नाम iQOO Pad 2 रखा जाएगा।

iQOO Pad 2

ऊपर दिए गए स्क्रीनग्रैब से पता चलता है कि iPA2475 टैबलेट एक चार्जर के साथ आ सकता है जो 66W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कथित आईकू पैड 2, ओरिजनल आईकू पैड की जगह लेगा, जिसे मार्च 2023 में चीन में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:देसी ब्रांड लाया 50 घंटे चलने वाले धांसू ईयरबड्स, लुक और फीचर्स भी कमाल

iQOO Pad 2 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Pad 2 में डाइमेंसिटी 9-सीरीज चिपसेट की सुविधा होगी। बता दें कि, फर्स्ट जनरेशन iQOO Pad, Vivo Pad 2 का एक ट्विक्ड वर्जन था। ऐसे में कहा जा रहा है कि, iQOO Pad 2, डाइमेंसिटी 9300 पावर्ड Vivo Pad 3 Pro का रीब्रांडेड या ट्विक्ड वर्जन हो सकता है, जिसे 26 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाना है।

रिपोर्ट्स से हिंट मिलता है कि वीवो पैड 3 प्रो में 3.1K रिजॉल्यूशन वाले 13 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। टैब 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। टैबलेट में 11,500mAh की बैटरी हो सकती है और यह पैड बेस्ड एंड्रॉयड 14 के लिए ओरिजिनओएस पर चल सकता है। इसमें वीवो पेंसिल 2 के लिए सपोर्ट होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें