Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Neo 9S Pro plus Launched In China With 16GB RAM and 1TB storage Ultrasonic Fingerprint Scanner

आ गया iQOO का 120W सुपरफास्ट चार्जिंग, 1TB स्टोरेज वाला फोन, उंगली लगाते ही हो जाएगा अनलॉक

iQOO ने आज अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन की खासियत स्क्रीन 3डी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। iQOO Neo 9S Pro+ डुअल रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP Sony IMX921 मुख्य सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 05:41 PM
share Share

iQOO ने आज अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वीवो के सब ब्रांड iQOO ने एक नए स्मार्टफोन के साथ-साथ, टीडब्ल्यूएस ईयरफोन, स्मार्टवॉच और कई डिवाइडेज की घोषणा की है। iQOO Neo 9s Pro+ नियो 9 सीरीज़ का चौथा मॉडल है। यह डिवाइस फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लाइनअप में टॉप-एंड फोन है।

 

iQOO Neo 9S Pro+ की कीमत

iQOO Neo 9S Pro+ को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। फोन को बफ ब्लू, स्टार व्हाइट और फाइटिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $412 (लगभग 34,400 रुपये) से शुरू होती है जबकि 12GB + 512GB की कीमत $467 (लगभग 38,990 रुपये) है।

 

iQOO Neo 9S Pro+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

iQOO Neo 9S Pro+ का डिज़ाइन अन्य Neo 9 सीरीज़ मॉडल जैसा ही है। इसमें बैक पैनल पर दो कैमरा रिंग के साथ एक फ्लैट फ्रेम है। स्मार्टफोन में 6.78-इंच की OLED डिस्प्ले है जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन की खासियत स्क्रीन 3डी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

 

iQOO Neo 9S Pro+ डुअल रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP Sony IMX921 मुख्य सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। रियर कैमरा 8K तक वीडियो शूट करने और 1080p तक स्लो मोशन में शूट करने में सक्षम है।

 

iQOO Neo 9S Pro+ में हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इसमें iQOO Q1 चिपसेट भी मौजूद है। इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज है। यह डिवाइस फोन को गरम होने से बचाने लिए 6K VC कूलिंग सिस्टम से लैस है। स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh बैटरी के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 के साथ आता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें