Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo neo 9s pro plus 5g all set to launch on 11th july

OnePlus और रियलमी की टेंशन बढ़ाएगा यह नया फोन, 11 जुलाई को लॉन्च, मिलेंगे 50MP के दो कैमरे

iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन- iQOO Neo 9S Pro+ की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन इसी महीने लॉन्च होने वाला है। फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 09:57 AM
share Share

iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन- iQOO Neo 9S Pro+ की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी का यह फोन 11 जुलाई को लॉन्च होगा। आइकू के इस फोन की सीधी टक्कर वनप्लस एस 3 प्रो और रियलमी GT 6 से होगी। वनप्लस और रियलमी के ये फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आते हैं। आइकू का अपकमिंग फोन भी इसी प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी ने वीबो पोस्ट में फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म करने के साथ ही इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है।

जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Q1 ग्राफिक्स चिपसेट
कंपनी ने कहा कि नियो 9S प्रो स्मार्टफोन में जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Q1 ग्राफिक्स चिपसेट दिया जाएगा। यह ग्राफिक चिप खास ऐल्गोरिदम के साथ आता है, जो स्नैपड्रैगन और e-sports Q1 चिपसेट के बीच टास्क ऐलोकेट करने का काम करता है। साथ ही कंपनी इस नए फोन में खास पावर स्ट्रैटिजी मैनेजमेंट भी दे रही है, जो इन दोनों चिप के बीच के पावर कन्जंप्शन को अच्छे से मैनेज करके डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाता है।

120W की फास्ट चार्जिंग
आइकू का यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन काफी स्लिम है। इसकी टोटल थिकनेस केवल 7.99mm है। अपकमिंग फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OriginOS 4.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देगी।

ये भी पढ़े:मोटोरोला का नया 5G फोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, मिलेगी 68W की चार्जिंग

50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। बताते चलें कि कंपनी इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है। भारत में यह लॉन्च होगा या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें