Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo neo 10r 5g all set to launch in india on 11 march

iQOO Neo 10R 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, कीमत 30 हजार से कम

iQOO Neo 10R 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी का यह फोन भारत में 11 मार्च को लॉन्च होगा। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है। यह डिवाइस 2000Hz का इंस्टेंट टच सैंप्लिंग रेट ऑफर करेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
iQOO Neo 10R 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, कीमत 30 हजार से कम

iQOO पिछले कुछ दिनों से अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 10R 5G को टीज कर रहा है। अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 11 मार्च को मार्केट में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हो गया है। इसमें आइकू नियो 10R के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। अमेजन पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार फोन ब्लू-वाइट ड्यूल-टोन फिनिशन वाले रेजिंग ब्लू कलर में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 देने वाली है।

आइकू का यह फोन गेमिंग के लिए शानदार होगा। इसमें कंपनी स्टेबल 90fps परफॉर्मेंस के साथ 2000Hz का इंस्टेंट टच सैंप्लिंग रेट देने वाली है। इसे यूजर अल्ट्रा गेम मोड में दिए गए बिल्ट-इन FPS मीटर से मॉनिटर कर सकते हैं। कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में भी हिंट दिया है। आइकू ने कहा कि यह फोन भारत में 30 हजार रुपये से कम के प्राइस टैग के साथ आएगा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन डाइमेंसिटी 8400 पर काम करने वाले पोको X7 प्रो को कड़ी टक्कर दे सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है आइकू का नया फोन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 6400mAh की हो सकती है। अफवाह यह भी है कि यह फोन पिछले महीने टीन में लॉन्च हुए iQOO Z9 Turbo Endurance Edition का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो आपको इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:3D स्टार टेक्नोलॉजी वाला देश का पहला फोन ला रहा वीवो, धांसू लुक के हो जाएंगे

फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह फोन 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ओएस की बात करें, तो यह ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें