Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo neo 10 series will come with same sony sensor which is being offered in vivo x200

iQOO ने नए फोन में मिलेगा Vivo X200 वाला धांसू कैमरा, 6100mAh बैटरी और 120W चार्जिंग भी

कंपनी ने वीबो पोस्ट करके कन्फर्म किया कि नियो 10 सीरीज के फोन्स में ऑफर किए जाने वाले प्राइमरी कैमरा में Sony IMX921 सेंसर को यूज किया गया है। यह वही कैमरा सेंसर है, जो वीवो के फ्लैगशिप फोन X200 में ऑफर किया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

iQOO Neo 10 सीरीज के फोन 29 नवंबर को मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं। इस सीरीज के फोन्स का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच कंपनी ने वीबो पर एक पोस्ट करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। कंपनी ने वीबो पोस्ट करके कन्फर्म किया कि नियो 10 सीरीज के फोन्स में ऑफर किए जाने वाले प्राइमरी कैमरा में Sony IMX921 सेंसर को यूज किया गया है। यह वही कैमरा सेंसर है, जो वीवो के फ्लैगशिप फोन X200 में ऑफर किया जा रहा है। शेक प्रूफ और ब्लर कम करने के लिए कंपनी इस फोन में कस्टम-डिजाइन्ड OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) ऑफर करने वाली है। आइकू ने यह भी कहा कि नियो 10 सीरीज में वह खुद के डिवेलप किए हुए चार इमेजिंग ऐल्गोरिद्म ऑफर करने वाला है।

आइकू 10 सीरीज में मिलेंगे जबर्दस्त फीचर
कंपनी इस सीरीज के बेस वेरिएंट में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 देने वाली है। साथ ही इसमें आपको 1.5K रेजॉलूशन के साथ 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं, नियो 10 प्रो में कंपनी LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज ऑफर करने वाली है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट देखने को मिलेगा। शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इन फोन में इन-हाउस Q2 चिप देने वाली है।

इस चिप से यूजर्स को सुपर-रेजॉलूशन और फ्रेम-रेट इंटरपोलेशन देखने को मिलेगा। कंपनी के ये अपकमिंग फोन 120W की प्राइवेट प्रोटोकॉव फ्लैश चार्जिंग और 100W PPS प्रोटोकॉल फास्ट चार्जिंग और एक डायरेक्ट ड्राइव पावर सप्लाई ऑफर करने वाली है। आइकू 10 सीरीज के फोन्स में आपको स्लिम बेजल्स के साथ 8T LTPO पैनल मिलेगा।

ये भी पढ़ें:गूगल, सैमसंग और ऐपल के फोन पर ₹10 हजार तक का डिस्काउंट, 29 नवंबर तक बंपर सेल

लेफ्ट और राइट में साइज में जो फोन के बेजल्स होंगे वो केवल 1.9mm के होंगे। इस साइज के साथ इस सीरीज के फोन नियो लाइनअप में ऑफर किए जाने वाले सबसे स्लिम बेजल फोन बन जाते हैं। कंपनी इन फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। नई सीरीज के फोन तीन कलर ऑप्शन- क्लासिक एक्सट्रीम शैडो ब्लैक, वाइब्रेंट रैली ऑरेंज और Chiguang White में आएंगे। फोन्स को पावर देने के लिए इनमें कंपनी 6100mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें