Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo neo 10 series and vivo s20 series tipped to launch by november end

नवंबर में लॉन्च होंगे iQOO और वीवो के ये धांसू फोन, लिस्ट में रेडमी और वनप्लस भी

iQOO Neo 10 लाइनअप और Vivo S20 सीरीज भी इस महीने के अंत तक चीन में लॉन्च होने वाली हैं। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का क्या दावा किया है। लिस्ट में रेडमी, वनप्लस और ऑनर भी शामिल है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 12:05 PM
share Share

शाओमी, ऑनर, आईकू और वनप्लस ने अक्टूबर के आखिरी तीन दिनों में चीन में अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स की घोषणा की है। ऐसा लगता है कि इस महीने (नवंबर) में भी चीन में कई सारे प्रोडक्ट्स डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा हाल ही में किए गए लीक से पता चला है कि ओप्पो 25 नवंबर को रेनो 13 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि Redmi K80 और Redmi K80 Pro की घोषणा नवंबर के अंत तक चीन में की जाएगी। अब, उसी सोर्स ने iQOO और Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है।

iQOO Neo 10, Vivo S20 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

जैसा कि ऊपर देखा जा सकता है, टिप्स्टर ने दावा किया है कि iQOO Neo 10 लाइनअप और Vivo S20 सीरीज भी इस महीने के अंत तक चीन में लॉन्च होने वाली हैं। रिपोर्ट्स से पता चला है कि नियो सीरीज में iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro मॉडल शामिल होंगे, जो क्रमशः स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस होंगे। कहा जा रहा है कि सीरीज में तीसरा मॉडल भी शामिल हो सकता है, लेकिन अभी इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।

iqoo neo 10 series and vivo s20 series

Vivo S20 सीरीज भी नवंबर में करेगी डेब्यू

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo S20 सीरीज में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ Vivo S20 और Vivo S20 Pro शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट होने की उम्मीद है। इस सीरीज में Vivo S20e भी शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन अफवाहों के मुताबिक अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं हुई है।

लिस्ट में ऑनर, रियलमी और वनप्लस भी

वहीं, ऑनर चीन के लिए Honor 300 सीरीज पर भी काम कर रहा है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ऑनर 300 लाइनअप भी जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकती है। इस बीच, OnePlus भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और 8 एलीट चिपसेट के साथ Ace 5 और Ace 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। चीनी बाजार में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिप से लैस एक नया ऑनर जीटी सीरीज फोन और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन से लैस रियलमी जीटी नियो 7 भी मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें