Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo neo 10 full specifications leaked will offer up to 16 gb ram and 120w charging

iQOO के नए फोन में मिल सकती है 120W की चार्जिंग और 16GB रैम, डिस्प्ले भी जबर्दस्त

आइकू के नए फोन्स की चर्चा शुरू हो गई है। नए फोन iQOO Neo 10 सीरीज के हैं। इनमें कंपनी दो हैंडसेट नियो 10 और नियो 10 प्रो ऑफर करेगी। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस सीरीज के बेस वेरिएंट यानी नियो 10 के फुल स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 05:37 PM
share Share

iQOO कल यानी 30 अक्टूबर को अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस फोन का नाम iQOO 13 है। यह फोन अभी लॉन्च होने वाला है, लेकिन इसी बीच आइकू के नए फोन्स की चर्चा शुरू हो गई है। कंपनी के ये नए फोन iQOO Neo 10 सीरीज के हैं। इनमें कंपनी दो हैंडसेट नियो 10 और नियो 10 प्रो ऑफर करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार नियो 10 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और नियो 10 प्रो डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट पर काम करेगा। इन फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की करफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस सीरीज के बेस वेरिएंट यानी नियो 10 के फुल स्पेसिफिकेशन्स को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है नियो 10
डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फ्लैट 8T LTPO OLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्र्र्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए आइकू के इस अपकमिंग फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। आइकू का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origin OS पर काम करेगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले अन्य फीचर्स में ड्यूल स्पीकर और IR ब्लास्टर शामिल हो सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है।

ये भी पढ़ें:8 हजार रुपये से कम में खरीदें स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी, आज आखिरी मौका

आइकू नियो 10 प्रो में भी 120W की चार्जिंग
आइकू नियो 10 प्रो के फीचर्स की जहां तक बात है, तो यह फोन 2K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें आपको अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे सकती है। फोन की बैटरी 6500mAh की हो सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

(Photo: Mobile City)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें