कंफर्म: 26 मई को आएगा iQOO Neo 10, 7000mAh बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन
iQOO ने कंफर्म कर दिया है कि iQOO Neo 10 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 26 मई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन 7000mAh बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा और सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन भी होगा। फोन दो कलर्स में आएगा।
iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10 भारतीय बाजार में 26 मई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। खुद कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। बता दें कि इस फोन की माइक्रोसाइट पहले से ही अमेजन पर लाइव हो चुकी है। लैंडिंग पेज पर कंपनी ने फोन की कई खूबियों को टीज किया है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिप के साथ Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप होगी, जो गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि फोन 7000mAh बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा और सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन भी होगा


सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन
कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा कर दिया है। यह फोन टाइटेनियम क्रोम और इन्फर्नो रेड जैसे कलर्स में आएगा। टाइटेनियम क्रोम उन लोगों को पसंद आएगा, जो मैटेलिक फिनिश के साथ सिंपल लुक चाहते हैं। जबकि, इन्फर्नो रेड बोल्ड, फायरी, फियरलेस दिखता है और यह खासतौर से उन लोगों के लिए है, जो अलग दिखना चाहते हैं।
अमेजन लिस्टिंग पर कंपनी टीज कर चुकी है कि फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिप और Q1 के साथ सेगमेंट का सबसे तेज फोन होगा। इसका AnTuTu स्कोर 2 मिलियम से ज्यादा होगा। इसमें फ्लैगशिप लेवल LPPDR5X अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगा। यह सेगमेट का एकलौता 144FPS गेमिंग स्मार्टफोन होगा। कंपनी का दावा है कि यह 7000mAh बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसमें 120W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट मिलेगा। फोन बाइपास चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

फोन के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
पहले की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें iQOO Z10 Turbo Pro जैसे ही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। हम 6.78-इंच 1.5K 144FPS AMOLED डिस्प्ले, 7K वीसी लिक्विड कूलिंग, सोनी LYT-600 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, OIS, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, IP65 रेटिंग और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh की बैटरी की उम्मीद कर सकते हैं।
चूंकि iQOO Neo 10R में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, इसलिए संभावना है कि भारतीय वेरिएंट में भी चीनी वर्जन के 16 मेगापिक्सेल कैमरे के बजाय वही कैमरा मिल सकता है। लॉन्च के बाद, इसे अमेजन के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशियल साइट पर बेचा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।