Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo 15 pro tipped to come with 2k oled display and 7000 mah battery

7000mAh बैटरी और 2K OLED डिस्प्ले, धूम मचाने आ रहा आईकू का नया फोन, सामने आई डिटेल

iQOO का नया फोन बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं iQOO 15 Pro की। उम्मीद है कि ब्रांड Q4 2025 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 से लैस स्मार्टफोन पेश करेगा। कहा जा रहा है कि प्रो मॉडल में 2K रिजॉल्यूशन वाला फ्लैट OLED पैनल होगा और यह 7000 एमएएच की तगड़ी बैटरी के साथ आएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
7000mAh बैटरी और 2K OLED डिस्प्ले, धूम मचाने आ रहा आईकू का नया फोन, सामने आई डिटेल

iQOO का नया फोन बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं iQOO 15 Pro की। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांड कथित तौर पर इस साल के अंत तक चीन में नए फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि ब्रांड Q4 2025 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 से लैस स्मार्टफोन पेश करेगा। अपकमिंग सीरीज में स्टैंडर्ड के साथ प्रो मॉडल भी शामिल होगा। कहा जा रहा है कि प्रो मॉडल में 2K रिजॉल्यूशन वाला फ्लैट OLED पैनल होगा और यह 7000 एमएएच की तगड़ी बैटरी के साथ आएगा।

दिलचस्प बात यह है कि अफवाहों से पता चलता है कि iQOO अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस का नाम 14 नंबर से हटाकर iQOO 15 रख सकता है, क्योंकि कुछ एशियाई संस्कृतियों में नंबर 4 को अशुभ माना जाता है। इस अटकल को और बढ़ाते हुए, टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु के एक हालिया लीक ने डिवाइस को iQOO 14 के बजाय iQOO 15 बताते हुए प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें:पूरे 5 महीने चलेगा यह 400 रुपये से कम का प्लान, रोज 2GB डेटा, फ्री कॉल्स भी
iqoo 15 pro

iQOO 15 Pro के खास स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)

टिप्स्टर के अनुसार, iQOO 15 में 2K रिजॉल्यूशन वाला फ्लैट OLED पैनल, आई प्रोटेक्शन फीचर और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। डिवाइस में 7000mAh की बड़ी बैटरी होने और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होने की बात कही गई है। इसके अलावा, iQOO 15 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट होने की उम्मीद है, जिसे इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया जाना है।

हालांकि, यह लीक मुख्य रूप से स्टैंडर्ड iQOO 15 के बजाय iQOO 15 Pro को संदर्भित करता है। यह धारणा टिपdस्टर एक्सपीरियंस मोर के पहले के खुलासे पर आधारित है, जिन्होंने पहले कहा था कि स्टैंडर्ड वेरिएंट में पेरिस्कोप कैमरे का अभाव है, जबकि प्रो मॉडल में यह शामिल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें