Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO 13 will be available on Amazon in India confirms company Launch expected next month

लॉन्च से पहले खुलासा, Amazon पर मिलेगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला iQOO 13

टेक ब्रैंड iQOO की ओर से इसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 सबसे पावरफुल क्वॉलकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। भारत में ग्राहक इस डिवाइस को Amazon से खरीद पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम की ओर से बीते दिनों अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite लॉन्च किया गया है और इस प्रोसेसर के साथ पहला फोन 30 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह डिवाइस iQOO 13 है, जो चीन में लॉन्च होने के बाद अगले महीने भारत में भी पेश किया जाएगा। अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि भारत में iQOO 13 को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा।

वीवो से जुड़े ब्रैंड के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के अलावा BOE का Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगा। यह फोन प्रीमियम बिल्ड और कैमरा सेटअप भी ऑफर कर सकता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के चारों ओर Halo Light फीचर दिया गया है और इसके साथ डायनमिक लाइटिंग इफेक्ट्स मिलेंगे और इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:मुड़ने वाले फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 50MP कैमरा पूरे 5000 रुपये की छूट

Amazon पर लाइव हुआ फोन का लैंडिंग पेज

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने अपनी वेबसाइट पर iQOO 13 के लिए डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बना दिया है और यह लाइव हो गया है। इस पेज पर बताया गया है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और इसके की-स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। नया डिवाइस कई कलर ऑप्शंस में आएगा, जिनकी लिस्ट में ब्लैक, ग्रीन, ग्रे और वाइट शामिल हैं।

ऐसे होंगे नए iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस

ब्रैंड ने पहले ही कन्फर्म किया है कि iQOO 13 में BOE का Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। इस डिवाइस की बॉडी 7.99mm मोटी है और इसमें 6150mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में कंपनी का इन-हाउस Q2 चिप गेमिंग के लिए मिलेगा और चीन में यह फोन OriginOS 5 के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:सारे स्मार्टफोन्स ने घुटने टेके, इस iPhone में दुनिया का बेस्ट सेल्फी कैमरा

आधिकारिक रूप से कैमरा सेटअप का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन लीक्स की मानें तो यूजर्स को इसमें 50MP मेन, 50MP अल्ट्रा वाइड और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलेगा और पावरफुल जूम क्षमता का फायदा दिया जाएगा। साथ ही इसे लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी मिलते रहेंगे। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है लेकिन फ्लैगशिप फोन होने के चलते यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं ऑफर करता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें