Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone se 4 aka iphone 6e tipped to come with oled display and a18 chip check details

OLED डिस्प्ले, A18 चिप के साथ आएगा किफायती iPhone SE 4, देखें लॉन्च और कीमत की डिटेल

Apple के चौथे जेनरेशन वाले iPhone SE के इस साल की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि iPhone SE 4 में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जाएगा। यह Apple के A18 बायोनिक चिप पर चल सकता है और इसमें 48-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा हो सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on

Apple के चौथे जेनरेशन वाले iPhone SE के इस साल की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस हफ्ते की शुरुआत में, iPhone SE 4 की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कई अफवाहें सामने आई थीं और अब, नए लीक से इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। कहा जा रहा है कि iPhone SE 4 में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जाएगा। यह Apple के A18 बायोनिक चिप पर चल सकता है और इसमें 48-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा हो सकता है। कहा जा रहा है कि इसे iPhone 16e कहा जाएगा और इसे iPhone 16 के सस्ते विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा।

Apple iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

वीबो पर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि iPhone SE 4 उर्फ ​​iPhone 16e को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर ने बताया कि फोन में 6.06 इंच का फुल-एचडी प्लस LTPS OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज होगा। स्क्रीन में नॉच डिजाइन होने की बात कही जा रही है। फोन में फेस आईडी सपोर्ट दिया जा सकता है। यह हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह ऐप्पल के A18 बायोनिक चिप पर चल सकता है।

ये भी पढ़ें:सीधे 3400 रुपये सस्ता मिल रहा यह शाओमी टैब, दो दिन तक चलेगी बैटरी

iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्सेल का सिंगल रियर कैमरा होने की उम्मीद है। इसमें मेटल का मिडिल फ्रेम और वॉटरप्रूफ बिल्ड होने की संभावना है।

इसके अलावा, एक अन्य वीबो टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने iPhone SE 4 में सिंगल रियर कैमरा होने के दावों की पुष्टि की। उन्होंने सुझाव दिया कि फोन में 'ऐप्पल का सेल्फ-डेवलप बेसबैंड शामिल होगा'। यह ऐप्पल का इन-हाउस 5G मॉडेम हो सकता है।

ये भी पढ़ें:एमोलेड डिस्प्ले वाली धांसू स्मार्टवॉच लाया लावा, इसमें GPS भी, कीमत भी कम

इतनी हो सकती है कीमत

कहा जा रहा है कि नेक्स्ट जनरेशन का iPhone SE इस महीने के अंत में iPad 11 और iOS 18.3 और iPadOS 18.3 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने इस अफवाह का खंडन करते हुए कहा कि फोन वास्तव में अप्रैल के अंत तक लॉन्च होगा। इसकी कीमत 500 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) से कम होने का अनुमान है। दक्षिण कोरिया में, फोन की कीमत KRW 8,00,000 (लगभग 46,000 रुपये) से अधिक होने की संभावना है।

ऐप्पल के iPhone SE 4 में 6GB और 8GB LPDDR5 रैम के ऑप्शन दिए जाने की बात कही जा रही है। इसमें एल्युमीनियम फ्रेम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें