Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 17 pro and iphone 17 tipped to come with pixel like rear camera bar renders leak

एकदम यूनिक कैमरा डिजाइन के साथ आ सकते हैं नए iPhone, सामने आई तस्वीरें

ऐप्पल अपने अपकमिंग iPhones का डिजाइन चेंज करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दे सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Apple कथित तौर पर अपकमिग iPhone सीरीज में डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव कर रहा है, संभवतः iPhone 17 लाइनअप में।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
एकदम यूनिक कैमरा डिजाइन के साथ आ सकते हैं नए iPhone, सामने आई तस्वीरें

ऐप्पल अपने अपकमिंग iPhones का डिजाइन चेंज करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दे सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Apple कथित तौर पर अपकमिग iPhone सीरीज में डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव कर रहा है, संभवतः iPhone 17 लाइनअप में। सामने आए लीक से पता चलता है कि फोन के बैक पैनल पर कैमरों को रखने के लिए Google Pixel जैसा कैमरा मॉड्यूल होगा। नए डिजाइन के साथ अपकमिंग आईफोन्स की तस्वीरें सामने आई हैं। वैसे तो ऐप्पल द्वारा iPhone 17 सीरीज को कुछ और महीनों तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है, लेकिन इनकी डिटेल्स सामने आने लगी हैं। लीक हुए रेंडर में, iPhone 17 को दो रियर कैमरे के साथ देखा जा सकता है, जिन्हें होरिजॉन्टल पॉजीशन में रखा गया है, जबकि प्रो मॉडल में अपने पिछले मॉडल iPhone 16 Pro जैसा ही कैमरा लेआउट हो सकता है।

iPhone 17 Pro का डिजाइन

जॉन प्रॉसर ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो में बताया है कि iPhone 17 Pro में एक बड़ा कैमरा बार डिजाइन होगा, जो कि कॉन्सेप्ट रेंडर्स जैसा ही होगा, लेकिन यह थोड़ा लंबा होगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि बार के अंदर कैमरा लेंस लेआउट पिछले iPhone Pro मॉडल जैसा ही रहेगा, यानी ट्रेंगुलर अरेंजमेंट में।

ये भी पढ़ें:इन 10 प्लान में रोज मिलेगा 2GB डेटा, खर्च ₹500 से भी कम, साथ में फ्री कॉल्स भी

यहां देखें वीडियो

इसके विपरीत, पहले के रेंडर में कैमरा लेंस को होरिजॉन्टल पॉजीशन में व्यवस्थित किया गया था। जॉन प्रॉसर के अनुसार यह होरिजॉन्टल लेआउट डायनामिक आइलैंड जैसे अन्य घटकों को समायोजित करने के लिए आंतरिक रूप से बहुत अधिक जगह लेने पर विचार करते हुए संभव नहीं है। एलईडी फ्लैश, माइक्रोफोन और LiDAR स्कैनर बार के दाहिने किनारे पर मौजूद हैं, जबकि ट्रिपल कैमरा सेंसर बाएं कोने में रखे गए हैं।

iphone 17 pro and iphone 17

प्रॉसर ने बताया कि iPhone 17 Pro में पीछे की तरफ डुअल-टोन डिजाइन होगा, जिसमें बड़े कैमरा बार में फोन के बाकी हिस्सों की तुलना में गहरा रंग होगा। आने वाले iPhones को हल्का बताया जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे एल्यूमीनियम या टाइटेनियम बिल्ड वाले होंगे।

एक अलग लीक में, टिप्स्टर माजिन बू ने मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि iPhone 17 में भी नया डिजाइन देखने को मिल सकता है, जहां पिछले मॉडल की तुलना में कैमरा लेआउट बदल गया है।

ये भी पढ़ें:160W साउंड और प्रीमियम डिजाइन वाला साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत भी बजट में

iPhone 17 का डिजाइन

माजिन का कहना है कि स्टैंडर्ड iPhone 17 का कैमरा डिजाइन एयर वर्जन की तुलना में बड़ा होगा, जो पहले ऑनलाइन सामने आया था।कथित iPhone 17 Air इमेज में सिंगल कैमरा सेंसर और बैक पैनल के टॉप पर एक राउंडेड रेक्टैंगुलर लेआउट दिखाई दिया है।

नए रेंडर से पता चलता है कि प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरा होरिजॉन्टल पॉजीशन में रखे होंगे, एक कैमरा बार के अंदर, जो दोनों तरफ फैला हुआ है। हम राइड साइड एक एलईडी फ्लैश भी देख सकते हैं। कैमरा बार डार्क कलर का दिखाई देता है, जबकि रेंडर फोन को सफेद रंग में दिखाता है, जो बताता है कि बार सभी कलर वेरिएंट में कैमरा बार एक ही रंग का हो सकता है।

कब लॉन्च होगी आईफोन 17 सीरीज

पिछले टाइमलाइन के अनुसार, iPhone 17 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च होनी चाहिए।

माजिन बू का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें