Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 16 vs iphone 15 know the key features of new iphone before launch

iPhone 16 vs iPhone 15: लॉन्च से पहले जानें नए आईफोन के फीचर, बहुत कुछ है खास, कैमरा और AI करेंगे कमाल

iPhone 16 को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। अगर आप भी आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं, यहां हम आपको आईफोन 15 और आईफोन 16 के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आपको इन दोनों में से अपने लिए बेस्ट चुनने में थोड़ी आसानी हो।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 07:42 AM
share Share

ऐपल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान जल्द कर सकती है। नए आईफोन्स को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। अगर आप भी आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं और यह डिसाइड नहीं कर पा रहे कि नए आईफोन का इंतजार करें या मौजूदा आईफोन 15 ही खरीद लें, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको आईफोन 15 और आईफोन 16 के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आपके लिए फाइनल डिसीजन थोड़ा आसान हो जाए। ध्यान रहे कि आईफोन 16 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स अभी लीक पर बेस्ड हैं। इनके रियल स्पेक्स के लिए हमें लॉन्च तक इंतजार करना होगा।

डिजाइन में दिखेगा बदलाव
लीक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 16 का लुक मौजूदा वेरिएंट्स से अलग होगा। इसमें कंपनी वर्टिकल कैमरा सेटअप, एक ऐक्शन बटन और एक कैप्चर बटन ऑफर कर सकती है। ये सब मिल के आईफोन 16 के लुक को आईफोन 15 से अलग करने का काम करेंगे। आईफोन 16 का फ्रंट प्रोफाइस आईफोन 15 जैसा ही रह सकता है। यहां आपको डाइनैमिक आईलैंड के साथ 6.1 इंच का 60Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

Photo: MacRumors

प्रोसेसर में होगा बड़ा फर्क
अपकमिंग आईफोन 16 और आईफोन 15 में के प्रोसेसर में आपका बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। आईफोन 15 में कंपनी आईफोन 14 प्रो वाला A16 चिपसेट देने वाली है। वहीं, अपकमिंग आईफोन 16 A18 प्रोसेसर से लैस होगा, जो इस फोन को पिछले वेरिएंट्स से दो जेनरेशन आगे करेगा। नया प्रोसेसर ऑन-डिवाइस एआई प्रोसेसिंग और ऐपल इंटेलिजेंस के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस के लिए फोन की रैम को 6जीबी से बढ़ा कर 8जीबी करने वाली है। इससे फोन का परफॉर्मेंस भी और बेहतर हो जाएगा।

कैमरा भी बेजोड़
आईफोन 16 में कंपनी आईफोन 15 की तरह ही 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा ऑफर कर सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। हालांकि, आईफोन 16 में कंपनी A18 प्रोसेसर में बेहतर इमेज सेंसिंग प्रोसेसिंग ऑफर करेगी ताकि फोटो और वीडियो क्वॉलिटी को बेहतर बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें:वाह! अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाला मोटोरोला फोन फिर हुआ सस्ता, चौंकाने वाली डील

इतना ही नहीं, अफवाहों की मानें तो आईफोन 16 में ऑफर किए जाने वाले वर्टिकल कैमरा सेटअप से आप 3D/Spatial वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे। यह फीचर अभी केवल iOS 18 पर काम करने वाले आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में उपलब्ध है। आईफोन 16 में भी iOS 18 दिया जाएगा। इसमें कंपनी ChatGPT इंटीग्रेशन के साथ इंप्रूव्ड Siri देने वाली है।

20 हजार रुपये सस्ता हो जाएगा आईफोन 15
कीमत की जहां तक बात है, तो माना जा रहा है कि आईफोन 16 के लॉन्च होते ही आईफोन 15 20 हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है। आईफोन 16 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में एंट्री कर सकता है।

(Main Image: future)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें