Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 16 series dummy units leaked photo reveals rear look

iPhone 16 सीरीज में दिखेगा बड़ा बदलाव, बैक पैनल पर मिलेगा ऐसा कैमरा सेटअप

टिपस्टर सॉन्नी डिक्सन ने आईफोन 16 सीरीज के फोन्स के डमी यूनिट्स के फोटोज को शेयर किया है। कंपनी आईफोन 16 और 16 प्लस के रियर में पिछले मॉडल से अलग लुक दे सकती है। साथ ही नए आईफोन्स के प्रो वेरिएंट्स में आपको बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

ऐपल की iPhone 16 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी नई आईफोन सीरीज को इसी साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में ऐपल चार नए हैंडसेट- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ऑफर करने वाली है। लॉन्च से पहले ऐपल आईफोन 16 सीरीज काफी चर्चा में है और आए दिन इससे जुड़ी लीक्स आ रही हैं। इसी कड़ी में अब टिपस्टर सॉन्नी डिक्सन ने आईफोन 16 सीरीज के डमी यूनिट्स के फोटोज को शेयर किया है।

कैमरा लेआउट में दिखेगा बदलाव
डमी यूनिट्स के जिस फोटो को शेयर किया गया है, उसमें आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के कैमरा लेआउट में आपको बदलाव देखने को मिलेगा। इनमें कंपनी पिछले वेरिएंट की तरह डायगोनल कैमरा सेटअप नहीं ऑफर करेगी। आईफोन 16 सीरीज के ये मॉडल वर्टिकल कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स की बात करें, तो इनके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

आईफोन 16 और 16 प्लस का स्क्रीन साइज
आईफोन 16 और 16 प्लस का स्क्रीन साइज आईफोन 15 और 15 प्लस जैसा ही रहने वाला है। इसका मतलब हुआ कि यूजर्स को आईफोन 16 में 6.1 इंच और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन्स के रियर में दिए गया कैमरा सेटअप नए डिजाइन का है और यह कुछ-कुछ iPhone X जैसा है। नए डिजाइन में कंपनी 3D और spatial वीडियो रिकॉर्डिंग भी ऑफर कर सकती है।

ये भी पढ़ें:8GB रैम वाला नया फोन, कम कीमत में मिलेगा दमदार प्रोसेसर और धांसू कैमरा

प्रो वेरिएंट में पहले से बड़ा डिस्प्ले
आईफोन 16 प्रो औ 16 प्रो मैक्स की बात करें तो पिछले वर्जन के मुकाबले इनका डिस्प्ले थोड़ा बड़ा होगा। लीक के अनुसार कंपनी आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। इन फोन का बाकी लुक आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स जैसा ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि कंपनी आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स को टाइटेनियम वर्जन में भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, आईफोन 16 और 16 प्लस ऐल्युमिनियम फ्रेन के साथ आएंगे।

(Photo: Buro Malaysia)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें