Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 15 series likely to get costlier soon buy it 33000 rupees discount Flipkart Big Billion Days sale ending soon

iPhone 15, Pro और Pro Max पर खत्म होने वाली ₹28000 तक की छूट, 8 अक्टूबर को एंड हो रही Sale

Flipkart Big Billion Days सेल जल्द ही खत्म होने वाली है। यह सेल 8 अक्टूबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की इस सेल में iPhone 15 सीरीज पर 28,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on

Flipkart Big Billion Days सेल 27 सितंबर को शुरू हुई है और जल्द ही यह सेल खत्म होने वाली है। यह सेल 8 अक्टूबर तक चलेगी। यानी की iPhone 15 सीरीज खरीदने वालों के पास बम्पर डिस्काउंट का फायदा उठाने का आखिरी मौका है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में iPhone 15 सीरीज पर 28,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। बता दें कि iPhone 15 सीरीज में iPhone 15, Pro और Pro Max शामिल है। जानिए iPhone 15 सीरीज के इस फोन पर कितने रुपये की छूट दी जा रही है।

 

iPhone 15 की फ्लिपकार्ट डील में कीमत

फ्लिपकार्ट iPhone 15 को 57,999 रुपये में बेच रहा है। वहीं Apple स्टोर में इस iPhone को 69,900 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसका मतलब है कि फ्लिपकार्ट बिना किसी नियम या शर्त के 11,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक की 10 प्रतिशत छूट भी है।

iPhone 15 की फ्लिपकार्ट सेल
ये भी पढ़ें:फेस्टिवल सेल में से ₹15000 में खरीदें Laptop, लिस्ट में HP, Acer, Lenevo शामिल

iPhone 15 Pro में फ्लिपकार्ट डील की कीमत

iPhone 15 Pro का 128GB स्टोरेज मॉडल 1,06,999 रुपये में उपलब्ध है, जो प्रो संस्करण पर अब तक की सबसे अच्छी डील है। Apple ने इस प्रोडक्ट को बंद कर दिया है, लेकिन दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इसे बेच रहे हैं। Apple ने इस iPhone मॉडल को 1,34,999 रुपये में लॉन्च किया था। तो फ्लिपकार्ट 28,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इसके अलावा, UPI लेनदेन पर 4,000 रुपये की छूट भी है जिससे कीमत प्रभावी रूप से 1,02,999 रुपये हो जाएगी।

 

iPhone 15 Pro Max फ्लिपकार्ट डील में इतने रुपये का मिलेगा

iPhone 15 Pro Max फ्लिपकार्ट पर 1,26,999 रुपये में लिस्टेड है। यह Apple द्वारा अब तक के सबसे महंगे iPhone में से एक था क्योंकि इसे 1,59,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद इस प्रो मैक्स मॉडल की कीमत में गिरावट आई। यानी की आपको फ्लिपकार्ट सेल में यह 33000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:पहली बार सिर्फ ₹13749 में खरीदें Samsung का 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें