Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 14 and iPhone 14 Plus gets discounted get one with discount over 35000 rupees

iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों हो गए सस्ते, ₹35 हजार से ज्यादा की छूट

नया Apple iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो iPhone 14 और iPhone 14 Plus खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। इन डिवाइसेज पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 35,000 रुपये से ज्यादा की छूट का फायदा उठाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 26 March 2024 07:56 AM
share Share

कैलिफोर्निया का टेक ब्रैंड ऐपल सबसे भरोसेमंद नामों में से एक बन चुका है और आईफोन मॉडल्स दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसेज में शामिल हैं। मजे की बात यह है कि यूजर्स को iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों को बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। दोनों ही डिवाइसेज को मिले प्राइस कट और डिस्काउंट के बाद ये बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहे हैं।

फ्लिपकार्ट की ओर से iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों पर ही फ्लैट डिस्काउंट दिया गया है। साथ ही ये डिवाइसेज चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ खास छूट का फायदा दे रहे हैं। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में भी बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। दोनों ही डिवाइसेज दमदार Apple A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत में सस्ती हो गई Apple Watch Series 9, नई कीमत आपको खुश कर देगी

iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

Apple iPhone 15 लॉन्च होने के बाद इस डिवाइस को प्राइस कट मिला था और अब इसका 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 69,990 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय Flipkart पर 56,999 रुपये कीमत पर लिस्टेड है। इसी तरह 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल्स क्रम से 69,999 रुपये और 86,999 रुपये में लिस्ट किए गए हैं।

Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है और डिवाइस नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ दिए गए डिस्काउंट के अलावा फोन पर 55,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

iPhone 14

iPhone 14 Plus पर पाएं इतना डिस्काउंट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 14 Plus के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 66,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसी तरह 256GB और 512GB स्टोरेज वेरियंट्स क्रम से 76,999 रुपये और 96,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहे हैं।

ICICI डेबिट कार्ड्स, Citi Bank क्रेडिट कार्ड्स और EMI लेनदेन की स्थिति में 2,000 रुपये तक की छूट अलग से मिल रही है। अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए नया iPhone 14 Plus खरीदते हैं तो इसपर अधिकतम 59,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:iPhone खरीदने के लिए भारतीय ग्राहक क्रेजी, ऐपल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

आपको ऐसे मिलेगा सबसे बड़ी छूट का फायदा

ध्यान रहे, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। साफ है कि आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू का फायदा मिल जाए, ऐसा जरूरी नहीं है। साथ ही आप बैंक कार्ड ऑफर या फिर एक्सचेंज डिस्काउंट में से एक का फायदा ही एक बार में उठा सकते हैं।

ऐसे में उदाहरण के लिए अगर आप iPhone 13 या iPhone 13 Mini एक्सचेंज करते हुए iPhone 14 Plus खरीदें तो करीब 23,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। पहले से मिल रहे फ्लैट डिस्काउंट के साथ कुल 35,000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट पर फोन आपका हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें