Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 14 14 plus and se 2022 sales expected to discontinued in 27 eu countries say report

ऐप्पल 27 देशों में बंद कर सकता है इन तीन iPhones बिक्री, 28 दिसंबर डेडलाइन: रिपोर्ट

Apple के iPhone 14, 14 Plus और SE जैसे पॉपुलर आईफोन्स मॉडल्स की बिक्री यूरोपीय संघ के 27 देशों में बंद हो सकती है। दरअसल, यूरोपीय संघ में अपकमिंग कॉमन चार्जर नियम 28 दिसंबर से लागू होने वाले हैं। ये तीनों आईफोन मॉडल लाइटनिंग पोर्ट से लैस हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 10:41 AM
share Share
Follow Us on

Apple के iPhone 14, 14 Plus और SE जैसे पॉपुलर आईफोन्स मॉडल्स की बिक्री यूरोपीय संघ के 27 देशों में बंद हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यूरोपीय संघ में कॉमन चार्जर नियम 28 दिसंबर से लागू होने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस अब स्विटजरलैंड में बिक्री के लिए लिस्टेड नहीं हैं। कंपनी लॉन्च के दो साल बाद यूरोपीय संघ (EU) में अपने इन स्मार्टफोन्स, की बिक्री बंद कर सकती है। कंपनी 2022 में लॉन्च किए गए एक अन्य स्मार्टफोन - थर्ड जनरेशन iPhone SE की बिक्री भी बंद कर देगी। ये तीनों आईफोन मॉडल लाइटनिंग पोर्ट से लैस हैं। बता दें कि कंपनी ने अपने कई मॉडल में लाइटनिंग पोर्ट को यूनिवर्सल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से रिप्लेस कर दिया है।

iPhone 14 और iPhone SE (2022) के 27 यूरोपीय संघ देशों में बंद होने की उम्मीद

मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ में अपकमिंग कॉमन चार्जर नियम 28 दिसंबर से लागू होने वाले हैं और ऐसा लगता है कि ऐप्पल डेडलाइन का पालन करने की तैयारी कर रहा है। पब्लिकेशन ने पाया कि ऐप्पल ने स्विट्जरलैंड में अपनी वेबसाइट के माध्यम से आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस और आईफोन एसई (2022) की बिक्री बंद कर दी है, जबकि इन-स्टोर बिक्री डेडलाइन तक जारी रहेगी। गैजेट्स 360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्विटजरलैंड के लिए ऐप्पल की वेबसाइट पर तीनों मॉडलों की लिस्टिंग में "डेरजिट निच्ट वर्फुगबार" मैसेज था, जिसका मतलब है कि वर्तमान में उपलब्ध नहीं है।

ध्यान देने बात यह है कि स्विटजरलैंड यूरोपीय संघ या यूरोपीय इकोनॉमिक एरिया (ईईए) का हिस्सा नहीं है, लेकिन यह देश आइसलैंड, लिकटेंस्टीन और नॉर्वे के साथ यूरोपीय सिंगल मार्केट (या यूरोपीय आम बाजार) का हिस्सा है। नतीजतन, उम्मीद है कि कंपनी इन क्षेत्रों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के 27 देशों में भी अपने स्मार्टफोन की बिक्री बंद कर देगी।

28 दिसंबर डेडलाइन

इसका मतलब यह है कि जब 28 दिसंबर की डेडलाइन आएगी, तो ऐप्पल आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ में आईफोन एसई मॉडल नहीं बेचेगा, जबकि रीसेलर बचे यूनिट्स को बेचना जारी रख सकते हैं। हालांकि, ग्राहकों को शायद लंबा इंतजार न करना पड़े। हाल की रिपोर्ट बताती हैं कि ऐप्पल पहले से ही चौथी पीढ़ी के आईफोन एसई मॉडल पर काम कर रहा है, जो अपडेटेड डिजाइन, फेस आईडी और कंपनी के इन-हाउस मॉडेम चिप के साथ आ सकता है।

ग्राहकों को खरीदना होगा यह मॉडल

दूसरी ओर, यूरोपीय संघ के ग्राहकों को अब आईफोन 15 या आईफोन 16 खरीदना होगा। ये स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस हैं, इसलिए कंपनी 28 दिसंबर के बाद भी इनकी बिक्री जारी रख सकती है। ऐप्पल ने अपने अन्य एक्सेसरीज जैसे एयरपॉड्स प्रो (2nd जनरेशन) और एयरपॉड्स मैक्स को भी समय सीमा से काफी पहले यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ अपडेट कर दिया है।

(कवर फोटो क्रेडिट-ब्लूमबर्ग)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें