Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Instagram to introduce ad break feature to give users a break while watching reels

अब Reels के बीच में देखने होंगे विज्ञापन, Instagram में आया नया फीचर

मेटा की ओनरशिप वाला सोशल मीडिया ऐप Instagram अब एक नए फीचर Ad-break की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के साथ रील्स देखते वक्त बीच-बीच में छोटे ऐड दिखाए जाएंगे, जिससे यूजर्स ब्रेक ले सकें।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानTue, 4 June 2024 03:25 PM
share Share

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram में Reel Videos से नए-नए ट्रेंड्स बनते हैं और करोड़ों यूजर्स रोजाना रील्स देखते हैं। यूजर्स की ओर से रील विडियोज पर बिताए जा रहे वक्त को देखते हुए प्लेटफॉर्म ने नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी की है। इस फीचर का नाम Ad-break होगा और यह रील विडियोज के बीच में विज्ञापन दिखाएगा।

नई रिपोर्ट में मेटा की ओनरशिप वाले ऐप की ओर से टेस्ट किए जा रहे फीचर की जानकारी मिली है। इस फीचर के चलते, जब आप रील्स देखेंगे तो बीच-बीच में विज्ञापन दिखाई देंगे। ये विज्ञापन 5 सेकंड के होंगे और इन्हें स्किप करने का विकल्प नहीं मिलेगा। प्लेटफॉर्म का मानना है कि यह बदलाव रील विडियोज देखते वक्त ब्रेक लेने में यूजर्स की मदद करेगा।

ये भी पढ़ें:अब सोशल मीडिया पर दिखेगा 18+ कंटेंट, न्यूडिटी और सेक्सुअल बिहेवियर पर रोक नहीं

ऐसे काम करेगा नया फीचर

इंस्टाग्राम ने बताया है कि जब यूजर्स ऐप में रील्स देखेंगे तो हर 15 से 30 मिनट के बाद उन्हें 5 सेकंड का विज्ञापन दिखाई देगा। ये विज्ञापन यूजर की पसंद के हिसाब से दिखाए जाएंगे और पर्सनलाइज होंगे। हालांकि, इसके बावजूद कोई विज्ञापन पसंद ना आने की स्थिति में यूजर को उसे रिपोर्ट करने का विकल्प दिया जाएगा।

यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम का कहना है कि यह फीचर कंपनी के लिए रेवन्यू जेनरेट करने का एक नया तरीका होने के साथ-साथ यूजर्स को ब्रेक लेने में मदद करेगा। हालांकि इसे लेकर यूजर्स की प्रतिक्रिया मिली-जुली है। कुछ लोगों का कहना है कि यह फीचर उन्हें परेशान करेगा, वहीं कुछ का कहना है कि यह ठीक है अगर विज्ञापन छोटे और दिलचस्प हों।

ये भी पढ़ें:गर्मी में AC ब्लास्ट के मामलों से टेंशन में आए आप? ये छोटू गैजेट देगा राहत

इंस्टाग्राम ने अभी तक इस फीचर की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह फीचर शुरुआत में कुछ देशों में ही लॉन्च किया जाएगा। बाद में यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर धीरे-धीरे इसे दुनिया भर में रोलआउट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें