Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix zero flip phone set for launched in india on 17 october check price and features

Infinix Zero Flip में मिल सकते हैं 50MP के तीन कैमरे, 17 अक्टूबर को होगा लॉन्च; देखें खासियत

Infinix Zero Flip अब भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। बता दें कि यह इंफिनिक्स का पहला फ्लिप फोल्ड फोन है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 01:33 PM
share Share

Infinix Zero Flip अब भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। बता दें कि यह इंफिनिक्स का पहला फ्लिप फोल्ड फोन है और कंपनी पिछले महीने इसे वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर चुकी है। भारत में इसे 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसकी कीमत और सेल डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इंफिनिक्स इंडिया ने इसकी माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है लेकिन इसमें लॉन्च डेट के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है और कहा जा रहा है कि यह समान स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में आ सकता है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन में क्या-क्या खास मिल सकता है…

Infinix Zero Flip

Infinix Zero Flip की कीमत और खासियत (ग्लोबल वेरिएंट के अनुसार)

ग्लोबल मार्केट में फोन की कीमत $600 (लगभग 50,000 रुपये) है और इसे ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए इनफिनिक्स जीरो फ्लिप फोन में 6.9 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड मेन स्क्रीन और 3.64 इंच की एमोलेड कवर डिस्प्ले है। 

दोनों पैनल 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट से लैस है, जिसे वर्चुअल रैम सहित 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

फोन में 50 मेगापिक्सेल के कुल तीन कैमरे

कैमरे की बात करें तो Infinix Zero Flip में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इनर डिस्प्ले में 50-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी है। 

फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। फोन इनबिल्ट AI Vlog मोड के साथ आता है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह यूजर्स को रॉ फुटेज को एक फुल Vlog में बदलने में मदद करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताता है।

GoPro डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा फोन

हाल ही में लॉन्च की गई Infinix Zero 40 सीरीज की तरह, Infinix Zero Flip में GoPro मोड दिया गया है, जो यूजर को किसी भी GoPro डिवाइस से कनेक्ट करने और फोन से उसे मैनेज करने की सुविधा देता है। 

फोन को रियल-टाइम में पेयर्ड GoPro डिवाइस से फुटेज का रिव्यू करने के लिए मॉनिटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4720mAh बैटरी

फोन में 4720mAh की बैटरी है जो 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में इंटीग्रेटेड AI असिस्टेंट, गूगल जेमिनी है। इसमें JBL द्वारा ट्यून किए गए स्पीकर लगे हैं और इसमें NFC वॉलेट और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर भी हैं। फोन को खोलने पर इसकी मोटाई 7.64 एमएम है और इसका वजन 195 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें