48 महीनों के लैग-फ्री एक्सपीरिएंस, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix का नया किफायती फोन
Infinix ने अपनी Smart सीरीज का एक नया फोन लॉन्च किया है। यह नया मॉडल Smart 9 है। इसमें 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G81 चिपसेट शामिल है। फोन 48 मंथ के लैग-फ्री एक्सपीरिएंस और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
Infinix ने अपनी Smart सीरीज का एक नया फोन लॉन्च किया है। यह नया मॉडल Smart 9 है। स्मार्टफोन को मार्केट में ऑफिशियल स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आता है। इसमें 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G81 चिपसेट शामिल है। फोन 48 मंथ के लैग-फ्री एक्सपीरिएंस के साथ आता है। Infinix Smart 9 फोन बांग्लादेश और मलेशिया में लॉन्च हुआ है। GSMArena के अनुसार, स्मार्टफोन को मिंट ग्रीन, ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Infinix Smart 9 की कीमत
फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए गए हैं। बेस 3GB रैम और 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत MYR 299 (करीब 6,000 रुपये) है और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत अभी बताई नहीं गई है।
Infinix Smart 9 के फीचर्स
Infinix Smart 9 में 6.7-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी शामिल है। फोन डायनामिक आइलैंड फीचर के साथ आता है। फोन MediaTek Helio G81 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 4GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज को जोड़ा गया है।
कंपनी का दावा है कि यह फोन 48 महीनों तक लैग-फ्री एक्सपीरिएंस के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 13MP कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एक 8MP शूटर मौजूद है। फोन में 5,000mAh बैटरी और IP54 रेटेड बिल्ड है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।