Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix smart 9 hd image colour options leak tipped to launched on 17 jan

चार कलर में आ सकता है इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी, मजबूती के लिए ढाई लाख बार किया ड्रॉप टेस्ट

Infinix Smart 9 HD जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह संभवतः अगले हफ्ते 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। इसे चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह सेगमेंट का सबसे मजबूत फोन होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

Infinix Smart 9 HD जल्द ही भारत में Infinix Smart 8 HD के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हो सकता है, जिसे दिसंबर 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्मार्ट 9 एचडी के बारे में पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक रिपोर्ट में इसकी कई डिटेल्स का खुलासा कर दिया गया है। सामने आई रिपोर्ट में अपकमिंग इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी की डिजाइन के साथ-साथ इसकी संभावित लॉन्च डेट के बारे में भी जानकारी दी गई है। इसके कुछ खास फीचर्स भी सामने आ गए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह सेगमेंट के "सबसे ड्यूरेबल फोन" के तौर पर आ सकता है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...

भारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है फोन

इंडस्ट्री सोर्स का हवाला देते हुए 91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, Infinix Smart 9 HD संभवतः अगले हफ्ते 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। उम्मीद है कि कंपनी अगले कुछ दिनों में इस फोन का ऑफिशियल टीजर शेयर करेगी।

infinix smart 9 hd details

चार कलर्स में आ सकता है फोन

रिपोर्ट में फोन के डिजाइन रेंडर्स को भी लीक किया गया है। फोन को चार कलर ऑप्शन्स में देखा जा सकता है। इन कलर्स ऑप्शन्स को कोरल गोल्ड, मेटालिक ब्लैक, मिंट ग्रीन और नियो टाइटेनियम कहा जा सकता है। फोन में मल्टीलेयर ग्लास बैक पैनल होने की बात भी कही गई है। यह कथित तौर पर फ्लैट एज और कलर-मैचेड मिडिल फ्रेम के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:ओप्पो लाया पानी में फोटोग्राफी करने वाले धांसू फोन, दोनों में 50MP सेल्फी कैमरा

मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप

इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी के लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि इसमें पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल है, जिसके अंदर दो रियर कैमरे लगे होंगे। दो सर्कुलर रियर सेंसर के साथ, कैमरा आइलैंड में एक ओवल एलईडी फ्लैश यूनिट दिखाई देती है। मॉड्यूल के भीतर "क्रिस्टल क्लियर F=1.8 कैमरा" टेक्स्ट भी लिखा हुआ है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन, दोनों फोन के राइट एज पर दिखाई देते हैं।

हो सकता है सेगमेंट का सबसे मजबूत फोन

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि Infinix Smart 9 HD सेगमेंट के "सबसे ड्यूरेबल फोन" के तौर पर आ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन को फ्लैगशिप-लेवल के ड्यूरेबिलिटी टेस्ट से गुजारा गया, जैसे कि 1.5 मीटर की दूरी से छह साइड ड्रॉप टेस्ट और 2,50,000 से ज्यादा रैंडम ड्रॉप। हालांकि, फिलहाल फोन की प्राइस रेंज सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:6000 रुपये से कम में आया 12GB तक रैम वाला स्मार्टफोन, सेल शुरू, 5000mAh बैटरी भी

भारत में कितनी होगी कीमत

इसके अलावा, फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके बारे में और डिटेल सामने आ सकती है। बता दें कि, पुराने मॉडल यानी Infinix Smart 8 HD में 6.6-इंच एचडी प्लस 90 हर्ट्ज डिस्प्ले, यूनिसोक T606 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी है। फोन फिलहाल भारत में 6,699 रुपये कीमत के साथ में उपलब्ध है। उम्मीद है कि डिजाइन में इम्प्रूवमेंट को देखते हुए नए मॉडल की कीमत लगभग इतनी या थोड़ी ज्यादा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें