Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix Officially Unveils 2 new 16GB RAM 120Hz display smartphone Infinix Hot 50 Pro And Hot 50 Pro plus

16GB रैम, 3D Curved डिस्प्ले, 48MP कैमरा के साथ आए Infinix के दो नए स्मार्टफोन

Infinix ने आधिकारिक तौर पर HOT 50 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। HOT 50 सीरीज यूजर्स को गेमिंग से लेकर कैमरा तक कई खास फीचर्स के साथ आते हैं। इन फोन में 16GB तक की रैम, 3D Curved डिस्प्ले मिलती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

टेक ब्रांड Infinix ने आधिकारिक तौर पर HOT 50 सीरीज को लॉन्च किया है। नई HOT 50 सीरीज यूजर्स को गेमिंग से लेकर कैमरा तक कई खास फीचर्स के साथ आते हैं। Infinix HOT 50 सीरीज में HOT 50 Pro+, HOT 50 Pro, HOT 50, HOT 50 5G, और HOT 50i शामिल हैं। इनफिनिक्स के फोन मल्टीटास्किंग, गेमिंग, बेस्ट कैमरा के साथ आते हैं।

बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड Infinix पहले ही Hot 50 स्मार्टफोन सीरीज के तहत तीन डिवाइस लॉन्च कर चुका है जो Infinix Hot 50 5G, Infinix Hot 50 4G और Infinix Hot 50i हैं। अब ब्रांड ने इस सीरीज में दो नए फोन को पेश किया हैं जो Infinix Hot 50 Pro और Infinix Hot 50 Pro+ हैं। आपको बताते हैं इन फोन्स में मिलने वाले फीचर्स:

ये भी पढ़ें:18,999 रुपये में भारत आया 50MP कैमरा वाला Samsung फोन, 6 साल तक रहेगा नया जैसा

Infinix Hot 50 & Infinix Hot 50 Pro+ में मिलेंगे ये खास फीचर्स

इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G100 SoC है जो 16GB रैम (8GB हार्डवेयर और 8GB एक्सटेंडेड) रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस Infinix AI फीचर्स के साथ आते हैं। डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 33W एडवांस्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये दोनों फोन वेट टच टेक्नोलॉजी, स्प्लैशप्रूफ और एनएफसी सपोर्ट जैसी फीचर्स के साथ आते हैं।

Infinix Hot 50 Pro+ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह 6.8 मिमी स्लिम एज डिज़ाइन के साथ आता है और जेबीएल द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्पीकर से लैस है। जबकि Infinix Hot 50 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है और यह 7.4mm प्रीमियम स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है।

कंपनी ने अभी तक इन स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसका खुलासा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹8000 तक सस्ता मिल रहा OnePlus 12R; 16GB रैम, 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी से लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें