Infinix लाया 48MP के मेन कैमरा वाला नया फोन, मिलेगा मीडियाटेक का शानदार प्रोसेसर
इन्फिनिक्स हॉट 50i की मार्केट में एंट्री हो गई है। इन्फिनिक्स का यह फोन 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन 6जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
इन्फिनिक्स ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Infinix Hot 50i है। फोन का डिजाइन हॉट 50 मॉडल के दूसरे फोन जैसा ही है। कंपनी ने इस फोन को फिलिपींस में लॉन्च किया है। इसे इस महीने के आखिर तक और मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत करीब 110 डॉलर (करीब 9,200 रुपये) है। यह चार कलर ऑप्शन- स्लीक ब्लैक, सेज ग्रीन, टाइटेनियम ग्रे और ड्रीमी पर्पल में आता है। फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
इन्फिनिक्स हॉट 50i के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर बेस्ड इन्फिनिक्स के XOS 14.0 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, VoLTE, यूएसबी टाइप-C, 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.3 जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।