10 हजार रुपये से कम में मिल रहा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन, सेल्फी कैमरा 32MP का
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 1 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर शानदार कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इस डील के बारे में।
10 हजार रुपये से कम में बेस्ट कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला फोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। फ्लिपकार्ट की खास डील में Infinix Hot 40i बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 1 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।
एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 8,850 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इन्फिनिक्स के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। एक्सटेंडेड रैम फीचर इस फोन की टोटल रैम को 16जीबी तक का कर देता है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
इन्फिनिक्स हॉट 40i के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इन्फिनिक्स के इस फोन में आपको 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 480 निट्स का है। फोन में कंपनी 8जीबी रियल रैम के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम भी ऑफर कर रही है। इससे इस डिवाइस की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है। फोन की इंटरनल मेमरी 256जीबी तक की है। इन्फिनिक्स का यह फोन Unisoc T606 चिपसेट पर काम करता है।
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS13 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।