Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix hot 30 5g is the cheapest infinix 5g phone in india

₹12000 से कम में इंफिनिक्स का सबसे सस्ता 5G फोन, इसमें 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Infinix HOT 30 5G भारत में इंफिनिक्स का सबसे सस्ता 5G फोन है। इसमें डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा है। फोन में 6000mAh की बैटरी है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 June 2024 06:53 AM
share Share

सस्ता 5G फोन तलाश रहे हैं, तो Infinix HOT 30 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह भारत में इंफिनिक्स का सबसे सस्ता 5G फोन है। इसमें डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा है। फोन में 6000mAh की बैटरी है और इसमें स्टीरियो स्पीकर और स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। चलिए एक नजर डालते हैं कि इंफिनिक्स के सबसे सस्ते 5G फोन Infinix HOT 30 5G में हमें क्या-क्या मिलता है...

इतनी है Infinix HOT 30 5G के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

इंफिनिक्स हॉट 30 5G की भारत में शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है। रैम के हिसाब से फोन दो अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में आता है। फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। आप इस फोन को Miami Orange और Knight Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

cheapest infinix 5g phone, infinix hot 30 5g

यह फोन फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और पूरे भारत में पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से आप फ्लिपकार्ट-एक्सिस क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर 5% कैशबैक का लाभ ले सकते हैं, जिससे 4GB मॉडल की प्रभावी कीमत 11,875 रुपये रह जाएगी। अमेजन पर 4GB रैम मॉडल का Miaomi Orange वेरिएंट सीधे 11,894 रुपये में मिल रहा है। अमेजन फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी दे रहा है।

ये भी पढ़े:धूम मचाने आया 24GB रैम वाला OnePlus फोन, 36min में होगा फुल चार्ज; इतनी है कीमत
cheapest infinix 5g phone, infinix hot 30 5g

Infinix HOT 30 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.78 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (2460×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और माली-G57 MC2 जीपीयू है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर चलता है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

ये भी पढ़े:आधी कीमत में मिल रहा Samsung का वॉटरप्रूफ 5G फोन, 50 हजार में हुआ था लॉन्च

फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी है। फोन में 5G, 4G एलटीई, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीयू और एमएफ रेडियो है। फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। 215 ग्राम वजनी इस फोन को 168.5x76.5x9.2 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें