इंटरनेट यूजर्स के लिए सरकार की क्रिटिकल वॉर्निंग, पर्सनल डेटा के चोरी होने का डर, ऐसे रहें सेफ
भारत सरकार ने यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी है। यह वॉर्निंग माइक्रोसॉफ्ट एज यूजर्स के लिए है। माइक्रोसॉफ्ट एज में मिली खामियों का फायदा उठा कर हैकर डिवाइस की सिक्योरिटी को बाईपास करके उसका पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं।
भारत सरकार ने इंटरनेट यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी है। यह वॉर्निंग माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) यूजर्स के लिए है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी की इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In को माइक्रोसॉफ्ट एज के 129.0.2792.79 से पहले वाले वर्जन में सिक्योरिटी से जुड़ी कई खामियां मिली हैं। इन खामियों का फायदा उठा कर हैकर कहीं से भी आपके लैपटॉप, कंप्यूटर या माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर वाले किसी भी डिवाइस की सिक्योरिटी को बाईपास करके उसका पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं।
बड़े सिक्योरिटी ब्रीच का खतरा
CERT-In के अनुसार इन खतरों के बढ़ने के पीछे कई कारण हैं। इनमें Mojo में कम डेटा वैलिडेशन, V8 JavaScript इंजन में सही इंप्लीमेंटेशन का न होना और ब्राउजर के लेआउट कंपोनेंट में गड़बड़ी शामिल हैं। इन खामियों के चलते हैकर बड़ी आसानी से यूजर्स को ठगने के लिए वायरस वाली मलीशियस वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देते हैं। इसमें गलत HTML पेज का भी खुलना शामिल है, जिससे यूजर्स का पर्सनल डेटा खतरे में पड़ सकता है। CERT-In ने कहा कि इन खामियों को ठीक नहीं किया गया, तो बड़े सिक्योरिटी ब्रीच का खतरा काफी बढ़ सकता है।
खुद को ऐसे रखें सेफ
इस बड़े खतरे से अपने सिस्टम को सेफ रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करें। अच्छी बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इन खामियों को दूर करने के लिए पैच रिलीज कर दिया है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट वर्जन ही यूज करें। माइक्रोसॉफ्ट एज को अपडेट करने के लिए यहां बताए गए इन स्टेप को फॉलो करें:
1- सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट एज को ओपन करें।
2- अब ब्राउजर के टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें।
3- अब अपडेट सेटिंग्स के लिए Help and Feedback को सेलेक्ट करें।
4- इसके बाद About Microsoft Edge पर टैप करें। यह ऑटोमैटिकली अपडेट्स को चेक करेगा। अगर कोई अपडेट उपलब्ध हुआ, तो यह इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर देगा।
(Photo: X)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।