Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़important update everyone should Link Voter ID with Aadhaar Card before Lok Sabha election know Step By Step process

चुनाव आयोग बड़ा फैसला, वोट डालने के लिए Aadhaar और Voter ID को कर लें लिंक, जानें सबसे आसान तरीका

आधार नंबर को वोटर आईडी के साथ जोड़ने से एक ही व्यक्ति के नाम पर फर्जी या एक से ज्यादा बने फेक वोटर आईडी को खत्म किया जा सकता है। जानें Voter ID और Aadhaar Card को लिंक करने का सबसे आसान तरीका:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 March 2024 02:48 PM
share Share

Aadhaar Card To Voter ID Linking Process: Voter Id और आधार कार्ड दो ऐसे जरूरी डॉक्यूमेंट हैं जिनका उपयोग बैंक अकाउंट खोलने, स्कूल-कॉलेज एडमिशन कराने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने कैसे कई जरूरी काम के लिए किया जाता है। आधार नंबर को वोटर आईडी के साथ जोड़ने से एक ही व्यक्ति के नाम पर फर्जी या एक से ज्यादा बने फेक वोटर आईडी को खत्म किया जा सकता है।

 

बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से भी सभी वोटर्स से गुहार लगाई गई है कि वे आधार को वोटर आईडी से लिंक कर सकें। चुनाव में धांधली को रोकने के चुनाव आयोग ने ये फैसला किया है, क्योंकि इससे निष्पक्ष चुनाव कराने में मदद मिलेगी। तो ऐसे में अगर आप भी एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभाना चाहते हैं और वोटिंग प्रोसेस को मजबूत करना चाहते हैं तो अपना वोटर आईडी आधार से लिंक कर लें।

 

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के कई तरीके हैं। आइए आपको इससे जुड़े दो प्रोसेस बताते हैं एक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर है दूसरा SMS के जरिये है।

 

How To Link Voter ID With Aadhaar Number

Step 1: सबसे पहले, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https:voters.eci.gov.in पर जाएं।

Step 2: यदि आप इस साइट पर रजिस्टर्ड हैं, तो अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।

Step 3: यदि आप रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करें और पहले खुद को रजिस्टर कर लें।

Step 4: एक बार हो जाने पर, अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें। आवश्यक डिटेल, जैसे ओटीपी, अपना ईपीआईसी नंबर, पासवर्ड दर्ज करें और 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें।

Step 5: एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।

Step 6: इसके बाद फॉर्म 6बी पर क्लिक करें। इसके बाद आधार और इलेक्शन फोटो आईडी की जरूरत होगी।

Step 7: इसके बाद EPIC नंबर दर्ज करें, जो आपकी वोटर आईडी पर दर्ज होती है। इसके बाद 'Verify & Fill Form पर क्लिक करें।

Step 8: जब सारी डिटेल्स पूरा हो जाए, तो सबमिट बटन पर क्लिक करें।

 

SMS के जरिए वोटर आईडी को आधार से कैसे लिंक करें

यदि आप अपने वोटर आईडी को आधार से ऑनलाइन लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो SMS द्वारा ऐसे लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 166 या 51969 पर एक एसएमएस भेजना होगा जिसमें

: ECILINK <SPACE> <EPIC No.> <SPACE> <Aadhaar No.> से जुड़ी डिटेल्स देनी होगी। इसके बाद वोटर आईडी और आधार लिंक हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें