Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Iconic Nokia feature phone makes comeback in the Indian markets with YouTube and UPI price under Rs 4000

25 साल बाद आया Nokia का आइकोनिक फोन, महंगे फोन को दे रहा मात, देखें YouTube और करें UPI पेमेंट

एचएमडी ग्लोबल ने अपना आइकोनिक Nokia 3210 को भारतीय बाजार में फिर से पेश किया है। Nokia 3210 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। नोकिया के फोन में यूट्यूब, यूट्यूब म्यूजिक, UPI और मौसम, न्यूज़, सोकोबैन, क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

एचएमडी ग्लोबल ने अपनी 25वीं एनिवर्सरी के अवसर पर आइकोनिक Nokia 3210 को भारतीय बाजार में फिर से पेश किया है। यह नया फोन स्कूबा ब्लू, ग्रंज ब्लैक और Y2K गोल्ड जैसे कलर में वापस आ गया है। Nokia 3210 के अलावा, HMD ग्लोबल ने Nokia 235 4G और Nokia 220 4G लॉन्च किया है, जो फोन कई मल्टीमीडिया और मॉडर्न फीचर्स से भरपूर हैं।

 

Nokia 3210 की कीमत

Nokia 3210 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है, जबकि Nokia 235 4G और Nokia 220 4G की कीमत क्रमशः 3,749 रुपये और 3,249 रुपये है। ये फोन अब HMD.com, Amazon.in और विभिन्न रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं।

 

Nokia 3210 के फीचर्स और स्पेक्स

नोकिया 3210 ने बाजार में फिर से प्रवेश किया है। नोकिया 3210 का 1999 का रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन है, जो 1450 एमएएच की मजबूत बैटरी के साथ आता है. फोन 9.5 घंटे तक का टॉक टाइम देता है। नोकिया के इस फोन में क्लासिक स्नेक गेम के अलावा, फोन में 2MP कैमरा, एक फ्लैश टॉर्च और स्कैन कर के UPI पेमेंट कर सकते हैं।

इसके अलावा, नोकिया 3210 में यूट्यूब, यूट्यूब म्यूजिक और मौसम, न्यूज़, सोकोबैन, क्रिकेट स्कोर, 2048 गेम और आठ ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है। जिन यूजर्स ने ये डिवाइस खरीदे हैं वे 20 जून से YouTube म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। नोकिया 3210 के साथ, नोकिया 235 4जी में एक बड़ा 2.8 इंच का आईपीएस डिस्प्ले हैं। फोन में यूनिवर्सल चार्जिंग के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें