बैंक की वॉर्निंग, अकाउंट से पैसे चोरी होने का डर, SMS से बढ़ सकती है टेंशन, न करें ये गलती
साइबर क्रिमिनल नए-नए तरीकों से यूजर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसी खतरे को देखते हुए ICICI बैंक ने यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है। इस वॉर्निंग में SMS से होने वाले स्कैम के बारे में यूजर्स को अलर्ट किया गया है।
बैंकिंग फ्रॉड का खतरा काफी बढ़ गया है। साइबर क्रिमिनल नए-नए तरीकों से यूजर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसी खतरे को देखते हुए ICICI बैंक ने यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है। इस वॉर्निंग में SMS से होने वाले स्कैम के बारे में यूजर्स को अलर्ट किया गया है। बैंक ने कहा कि जालसाज फेक मेसेज भेज कर यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इसके लिए एसएमएस में मलीशियस लिंक भेजे जाते हैं और इन पर क्लिक करने से फोन में मौजूद सेंसिटिव डेटा का ऐक्सेस हैकर को मिल जाता है।
मेसेज में दिए गए नंबर पर कॉल न करें
बैंक ने यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा कि बैंक, सरकारी एजेंसी या किसी भी कंपनी से मेसेज रिसीव होने पर उसके सच्चाई को खुद से चेक करें। इसके लिए आप सीधे बैंक के कस्टमर केयर और सरकारी एजेंसी को कॉल या ईमेल कर सकते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि मेसेज में दिए गए किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर पर आपको कॉल नहीं करना है।
किसी को भी ओटीपी न बताएं
बैंक कभी भी ग्राहकों से ओटीपी नहीं मांगता। अगर आपसे कोई ओटीटी मांगता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह एक साइबर क्रिमिनल है। बैंक कभी भी ओटीपी के लिए कॉल नहीं करता। इस तरह के फ्रॉड को आप तुरंत cybercrime.go.in पर जाकर रिपोर्ट कर सकते है। इसके अलावा आप 1930 पर कॉल करके भी अपने शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
ICICI बैंक ने एसएमएस स्कैम के लिए यूज की जाने वाली कुछ ट्रिक्स को शेयर किया है, ताकि आप ऐसे किसी भी फ्रॉड को समय रहते पहचान लें और सेफ रहे। आइए जानते हैं डीटेलः
1- बैंक ने कहा कि हैकर यूजर्स को अनजान नंबर से मेसेज करते हैं। स्कैमर बड़ी चालाकी से इस मेसेज को ऐसा दिखाते हैं, जिससे यूजर्स को यह असली लगता है।
2- एसएमएस यूजर्स को तुरंत ऐक्शन लेने के लिए उससाने वाले होते हैं। आमतौर पर इसमें बैंक खाते से पैसे कटने या अकाउंट से सस्पेंड होने की बात कही जाती है, ताकि यूजर का ध्यान खींचा जा सके।
3- आपके बैंक डीटेल को जानने के लिए हैकर आपको लिंक पर क्लिक, ऐप डाउनलोड या किसी नंबर पर कॉल करने के लिए कह सकते हैं।
4- फेक मेसेज को पहचानने के लिए आप उसे ध्यान से पढ़ सकते हैं। आमतौर पर साइबर क्रिमिनल जो मेसेज भेजते हैं, उनमें ग्रामर या स्पेलिंग का गड़बड़ी रहती ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।