Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Huawei Band 10 launched with 14 day of battery life and advances health features

आया फिट रहने का टाइम, 14 दिनों की बैटरी वाला Huawei Band 10 हुआ लॉन्च

टेक कंपनी हुवावे की ओर से नया फिटनेस बैंड चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। इसे Huawei Band 10 नाम से ढेरों एडवांस्ड हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
आया फिट रहने का टाइम, 14 दिनों की बैटरी वाला Huawei Band 10 हुआ लॉन्च

चाइनीज टेक ब्रैंड हुवावे की ओर से Huwei Band 10 फिटनेस बैंड लॉन्च किया गया है और इसे कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और SpO2 मॉनीटरिंग सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल मॉनीटर करने के लिए दिया गया है। Huwei Band 10 में 1.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और खास स्लीप-हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) मेट्रिक मिलता है।

चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हुए Huwei Band 10 की कीमत से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। यह फिटनेस बैंड कंपनी वेबसाइट पर ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, मैट ब्लैक, पर्पल, पिंक और वाइट कलर ऑप्शंस में लिस्ट किया गया है। ब्लैक और पिंक कलर वेरियंट्स में पॉलिमर केस दिए गए हैं और वहीं बाकी वेरियंट्स एल्युमिनियम एलॉय केसेज के साथ आते हैं। आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें:नई स्मार्टवॉच खरीदने जा रहे हैं? इन पांच ब्रैंड्स से मिलेगा बेस्ट एक्सपीरियंस

ऐसे हैं Huwei Band 10 के स्पेसिफिकेशंस

नए फिटनेस बैंड में 1.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले 194x368 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 282ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ दिया गया गया है। इस टच स्क्रीन में साइड बटन नेविगेशन के अलावा स्वाइप और टच जेस्चर्स का सपोर्ट मिलता है। Huwei Band 10 में 100 वर्कआउट मोड्स का सपोर्ट दिया गया है और फिटनेस लवर्स के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है।

Huwei Band 10 में 5ATM (50 मीटर की गहराई तक) वाटर रेसिस्टेंस ऑफर किया जा रहा है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर जैसे सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और SpO2 ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनीटरिंग जैसे हेल्थ रिलेटेड फंक्शंस भी इसमें मिलते हैं। इसमें स्ट्रेस मॉनीटरिंग और मेन्स्ट्रुअल साइकल्स ट्रैकिंग का विकल्प भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बजट प्राइस पर मिल रहीं धाकड़ स्मार्टवॉच, 2000 रुपये से कम में खरीदें ये मॉडल्स

बाकी स्मार्ट फीचर्स का जिक्र करें तो Huwei Band 10 में ऐप नोटिफिकेशंस, इनकमिंग मेसेज एंड कॉल अलर्ट्स, वेदर अपडेट्स और फोन कैमरा के लिए रिमोट शटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही फाइंड माय फोन फीचर भी इसका हिस्सा है। नया फिटनेस बैंड एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें