Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to watch YouTube videos for free without using internet check out this useful secret trick

टेक जुगाड़: बिना Internet खर्च किए YouTube पर दिन-रात देखें वीडियो, जान लें ये सीक्रेट सेटिंग

यहां हम आपको बिना इंटरनेट YouTube वीडियो देखने के एक खास तरीके के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप ऑफलाइन भी YouTube वीडियो देख सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 May 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

YouTube दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है। क्योंकि यूट्यूब पर बच्चों के लेके बढ़ों तक सबसे के लिए कंटेंट है। यूट्यूब वीडियो देखने से लेकर गाने सुनने तक के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लेटफार्म बन गया है। लेकिन कई बार इंटरनेट न आने की वजह से या डेटा खत्म हो जाने पर यूट्यूब पर वीडियो नहीं देख पाते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बिना इंटरनेट YouTube वीडियो देखने के एक खास तरीके के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप ऑफलाइन भी YouTube वीडियो देख सकते हैं।

 

YouTube App पर मिलती है सुविधा

YouTube आपको वीडियो को ऐप में ही सेव करने की अनुमति देता है जिससे आप उसे बिना इंटरनेट के दोबारा देख पाएं। वहीं, अगर आप चाहें तो आप अपने फोन की स्टोरेज में भी वीडियो को एचडी क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

YouTube वीडियो बिना इंटरनेट के कैसे देखें

> इसके लिए आप जिस यूट्यब वीडियो को ऑफलाइन मोड में सेव करना चाहते हैं, उसे प्ले कर लें।

> इसके बाद नीचे की ओर आपको डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

> अब आपको जिस वीडियो क्वॉलिटी में यूट्यूब वीडियो सेव करना है, उसका ऑप्शन दिया जाएगा।

> इसमें से आप अपने इंटरनेट डेटा या वाई-फाई के हिसाब से Low (144P), Medium (360P), High (720P), Full HD (1080P) का ऑप्शन चुन सकते हैं।

और कहीं भी बिना इंटरनेट डेटा के यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

> जो भी कंटेंट डाउनलोड होगा उसे YouTube के लाइब्रेरी सेक्शन में देख सकते हैं। नीचे अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा। यहां पर जाकर डाउनलोड ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप कर आप सेव्ड वीडियो को देख पाएंगे।

 

कितने YouTube वीडियो ऑफलाइन सेव हो जाते हैं?

यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन मोड में कितने सेव होंगे के आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज पर निर्भर करेगा। यानी की आप कितने भी यूट्यूब वीडियो को सेव कर सकते हैं बस इसके लिए आपके फोन में स्टोरेज होना चाहिए।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें