Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to hide whatsapp chat on android smartphone without archiving know very useful secret trick

WhatsApp चैट छिपाने की शानदार सीक्रेट ट्रिक, कोई नहीं पढ़ पाएगा प्राइवेट मेसेज

इस सीक्रेट ट्रिक की मदद से आप बिना आर्काइव किए अपनी चैट्स को हाइड यानी छिपा सकते हैं। अगर आपका फोन आपके अलावा कोई और भी यूज करता है, तो यह ट्रिक आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:36 PM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। कंपनी यूजर्स को एक से बढ़ कर एक फीचर ऑफर कर रही है, लेकिन आज हम आपको वॉट्सऐप की एक सीक्रेट ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं। इस सीक्रेट ट्रिक की मदद से आप बिना आर्काइव किए अपनी चैट्स को हाइड यानी छिपा सकते हैं। अगर आपका फोन आपके अलावा कोई और भी यूज करता है, तो यह ट्रिक आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप चैट को बिना आर्काइव किए हाइड कर सकते हैं।

वॉट्सऐप चैट्स को हाइड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

1. सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड फोन में वॉट्सऐप ओपन करें।

2. जिन चैट्स को आप हाइड करना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करें।

3. फोन की स्क्रीन में ऊपर राइट कॉर्नर पर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।

4. लॉक चैट वाले ऑप्शन पर टैप करें।

5- अब आपको स्क्रीन पर 'Keep this chat locked and hidden' का पॉप-अप दिखेगा।

6- अब सेलेक्टेड चैट्स को लॉक करने के लिए कंटिन्यू पर टैप करें।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप चैट्स को लॉक कर सकते हैं। ये चैट्स केवल फोन में सेव आपके बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट या फेसआइडी) से ही ओपन होंगे।

ये भी पढ़ें:साल की सबसे बड़ी सेल में iPhone 13 पर तगड़ा डिस्काउंट, चौंका देगी कीमत

चैट लॉक होने पर नोटिफिकेशन में आपको WhatsApp: 1 new message का नोटिफिकेशन मिलेगा। चैट्स को प्राइवेट से वापस पब्लिक करने के लिए लॉक्ट चैट फोल्डर में जाएं। यह उन चैट्स को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप अनलॉक करना चाहते हैं। इसके बाद तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करके अनलॉक चैट वाले ऑप्शन पर टैप करें।

ग्रुप चैट्स के लिए आ रहा कमाल का फीचर
वॉट्सऐप जल्द ही ग्रुप चैट्स के लिए तगड़ा फीचर लाने वाला है। इस फीचर की मदद से आप ग्रुप चैट में डायरेक्ट कॉल लिंक क्रिएट कर सकेंगे। इसके लिए आपको चैट अटैचमेंट शीट में एक शॉर्टकट मिलेगा। वॉट्सऐप के इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

(Photo: PC Mag)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें