सैलरी से हर महीने कट रहा है PF? ऐसे चेक करें PF अकाउंट बैलेंस, काम की ट्रिक
अगर आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आसानी से ऐसा फटाफट किया जा सकता है। आप स्मार्टफोन में Umang ऐप डाउनलोड करने के बाद आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए ऐसा कर पाएंगे।
अगर आप किसी कंपनी में सैलरीड इंप्लॉयी हैं और आपकी हर महीने सैलरी आती है तो उसमें से PF भी कटता होगा। अगर आप अपने PF अकाउंट या फिर EPF (इंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड) का अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो ऐसा घर बैठे ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। आप Umang ऐप के जरिए भी PF अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। भारत सरकार से जुड़ी इस ऐप में नागरिकों को ढेरों फीचर्स मिल जाते हैं।
आप नीचे दिए गए बिल्कुल आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं और इनकी शुरुआत Umang ऐप डाउनलोड करने से होती है।
Umang App डाउनलोड करें
- सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर Umang App डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। आप इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Umang App में रजिस्टर करें
- अगर आपने पहले से Umang App में रजिस्टर नहीं किया है, तो आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर एंटर करके रजिस्टर करना होगा।
EPFO सेवा का चुनाव करें
- Umang App में रजिस्टर करने के बाद, Services विकल्प पर टैप करें।
- यहां EPFO सेवा ढूंढें और चुनें।
- यहां आपको View Passbook विकल्प मिलेगा, जिसपर टैप कर दें।
- अब अपना UAN नंबर और OTP एंटर करें।
- आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
PF बैलेंस देखें
- OTP एंटर करने के बाद, आप अपना PF बैलेंस स्क्रीन पर देख सकेंगे।
- इसके अलावा आप अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी देख सकते हैं।
बता दें, अगर आपके पास अपना UAN नंबर नहीं है, तो यह आपको EPFO की वेबसाइट पर मिलेगा। आप Umang App के जरिए अपने PF अकाउंट से जुड़ी अन्य सेवाओं का भी फायदा उठा सकते हैं, जिनमें KYC अपडेट करने से लेकर क्लेम रजिस्टर करना तक शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।