108MP के मेन कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, मिलेगी 5200mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
ऑनर अपने नए फोन- Honor X7c 4G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग 108MP का मेन कैमरा देने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको 5200mAh की बैटरी भी देखने को मिलेगी। फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला होगा।
ऑनर अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Honor X7c 4G है। हाल में इस फोन को IMDA और TDRA सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। माना जा रहा है कि फोन 4G के साथ 5G वेरिएंट में भी आएगा। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने इस अपकमिंग फोन के सारे स्पेसिफिकेशन और फोटो को शेयर कर दिया है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 1610x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का IPS डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 का होगा। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। फोन में सेल्फी के लिए कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। ऑनर का यह फोन 5200mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। फोन में आपको IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।