कर्व्ड डिस्प्ले और 24GB रैम वाला 5G फोन लॉन्च को तैयार, ऐसा होगा Honor X60 सीरीज का डिजाइन
ऑनर अपनी होम-कंट्री चीन में नया Honor X60 लाइनअप पेश करने जा रहा है और इसका डिजाइन टीज किया गया है। नए फोन कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पैनल पर गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
टेक ब्रैंड Honor का नया मिडरेंज स्मार्टफोन लाइनअप Honor X60 सीरीज लॉन्च होने को तैयार है और इसे चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले अब कंपनी ने नए स्मार्टफोन्स का डिजाइन टीज किया है। पता चला है कि नए लाइनअप में कम से कम दो वेरियंट्स शामिल होंगे और इनमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट दिया जाएगा। बीते दिनों Honor X60 के स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए थे।
Honor X56 को पिछले साल लॉन्च हुए Honor X50 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। नए लाइनअप के डिजाइन को कंपनी ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर और टीज किया है। इस फोन के बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा यूनिट्स दिख रहे हैं और यह कैमरा मॉड्यूल पिछले Honor X50 के कैमरा आईलैंड जैसा दिख रहा है। इस कैमरा मॉड्यूल पर एक आउटर रिंग दिया जाएगा।
डुअल सेल्फी कैमरा के साथ आएगा फोन
नए Honor डिवाइसेज के फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा यूनिट का कटआउट दिखा है, यानी कि इनमें दमदार सेल्फी कैमरा मिलेगा। हालांकि, इससे पहले Honor X60 के हैंड्स-ऑन लीक में सिंगल होल पंच मिलेगा। ऐसे में संभव है कि केवल प्रो वर्जन्स में ही डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। नए लाइनअप में कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है।
कंपनी ने एक और Weibo पोस्ट में बताया है कि Honor X60 सीरीज में सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर दिया जाएगा, जिससे सेल्युलर नेटवर्क ना होने पर भी मेसेजिंग या कॉलिंग की जा सके। नए फोन्स को वाइट, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिलेगा। इनमें 108MP मेन कैमरा सेटअप और MagicOS 8.0 मिलने की बात कन्फर्म हुई है।
Honor X60 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
लीक्स की मानें तो बेस मॉडल में 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है और इसमें MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिल सकता है। साथ ही वर्चुअल रैम क्षमता 12GB तक बढ़ाई जा सकती है और कुल रैम 24GB हो जाएगी। बैक पैनल पर 108MP मेन कैमरा वाले फोन की 5800mAh बैटरी को 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।