Honor ला रहा बजट सेगमेंट का नया फोन, गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, लॉन्च जल्द
ऑनर जल्द ही मार्केट में अपने नए बजट फोन को लॉन्च कर सकता है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Honor X5b है। ऑनर का यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर दिख गया है। इस लिस्टिंग से यह कन्फर्म माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट दूर नहीं है।
ऑनर (Honor) जल्द ही मार्केट में अपने नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Honor X5b है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच ऑनर का यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर दिख गया है। इस लिस्टिंग से यह कन्फर्म माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट ज्यादा दूर नहीं है। ऑनर के इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर GFY-LX2P है।
ऑनलाइन डेटाबेस के अनुसार यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और थिक बेजल्स के साथ आएगा। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन को 4जीबी रैम के साथ लॉन्च करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन में 1620x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 320 DPI की पिक्सल डेंसिटी वाला डिस्प्ले देने वाली है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।
इस साल की शुरुआत में लॉन्च था Honor X6b
कंपनी ने इसी साल जून में X6b को लॉन्च किया था। यह फोन 6.56 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 6जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है।
वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5200mAh की है, जो 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो ऑनर का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है। फोन चार कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट ग्रीन, स्टारी पर्पल, ओशन स्यान और मिडनाइट ब्लैक में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।