गजब! इस कंपनी ने सस्ते किए सारे स्मार्टफोन, मिल रही 22 हजार रुपये तक की छूट
टेक ब्रैंड ऑनर के सभी स्मार्टफोन्स ग्राहकों को Amazon Great Republic Day Sale के दौरान सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। Honor 200, Honor 200 Pro, Honor 200 Lite और Honor X9b 5G सभी पर छूट मिल रही है।
चाइनीज टेक कंपनी ऑनर के स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी और अच्छे कैमरा के साथ शेयर किए हैं। Amazon पर इन दिनों Great Republic Day Sale चल रही है और इसमें कंपनी ने सारे मौजूदा स्मार्टफोन्स सस्ते कर दिए हैं। ग्राहक Honor 200, Honor 200 Pro, Honor 200 Lite और Honor X9b 5G सभी को खास छूट पर खरीद सकते हैं।
Honor 200 5G पर डिस्काउंट
डिवाइस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट का ओरिजनल प्राइस 34,999 रुपये है लेकिन इसे सेल में 19,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। इसमें 13000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट SBI बैंक कार्ड के साथ शामिल है। इसी तरह 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 39,999 रुपये के बजाय 27,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इसपर भी फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है।
Honor 200 Pro 5G पर डिस्काउंट
प्रीमियम फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन को सेल में ग्राहक केवल 34,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर 22 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 1000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G दोनों में ही AI पावर्ड कैमरा सिस्टम दिया गया है और इनमें 5200mAh बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
Honor 200 Lite 5G पर डिस्काउंट
कंपनी ने अपने बजट डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये रखी है लेकिन इसे सेल के दौरान 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर SBI बैंक कार्ड्स के साथ 1000 रुपये की एक्सट्रा छूट मिल रही है। इसमें 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर और 4500mAh बैटरी 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
Honor X9b 5G पर डिस्काउंट
ऑनर के इस मिडरेंज डिवाइस पर खास बैंक डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। इसे 25,999 रुपये के बजाय SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हुए 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने यह फोन भारत के पहले अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप कर्व़्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और यह 108MP कैमरा सेटअप के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।