Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor pad x9 pro featuring 8300mah battery and 11 5 display launched

Honor लाया 11.5 इंच के डिस्प्ले वाला शानदार पैड, मिलेगी 8300mAh की पावरफुल बैटरी

ऑनर पैड X9 प्रो की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी का नया पैड 11.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी बैटरी 8300mAh की है। पैड को कंपनी ने 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on
Honor लाया 11.5 इंच के डिस्प्ले वाला शानदार पैड, मिलेगी 8300mAh की पावरफुल बैटरी

ऑनर ने मार्केट में अपने नए टैब को लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए टैबलेट का नाम Honor Pad X9 Pro है। इसे अभी चीन में लॉन्च किया गया है। नया टैब 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 1099 युआन (करीब 12,900 रुपये) है। इसकी सेल 10 जनवरी से शुरू होगी। टैब में 11.5 इंच के 2K डिस्प्ले और 8300mAh की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। आइए डीटेल में जानते हैं ऑनर पैड X9 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ऑनर पैड X9 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस पैड में 2000 x 1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11.5 इंच का 2K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स का है। टैब 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस टैब में स्नैपड्रैगन 685 ऑफर कर रही है। पैड के रियचर में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का मेन सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पैड में दी गई बैटरी 8300mAh की है।

Photo: gadgets 360

यह बैटरी 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो पैड ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए इसमें क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें कंपनी पैरेंटल कंट्रोल भी ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए पैड में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। पैड का वजन 457 ग्राम है। कंपनी ने इस टैब को तीन कलर ऑप्शन- कैंगशैन ग्रे, जेड ड्रैगन स्नो और स्काई ब्लू में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें:₹4 हजार सस्ते में खरीदें 32MP के सेल्फी कैमरा वाला धांसू फोन, तगड़ा कैशबैक भी

(Photo: utusan)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें