10100mAh बैटरी, 11.5 इंच डिस्प्ले और 8 स्पीकर वाला नया पैड, प्रोसेसर भी जबर्दस्त
ऑनर पैड V9 लॉन्च हो गया है। यह पैड 10,100mAh की बैटरी, 11.5 इंच के डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 8350 एलीट प्रोसेसर से लैस है। दमदार साउंड के लिए इसमें 8 स्पीकर भी दिए गए हैं। इसे SGS Gold 5 Star रेटिंग भी मिली है।

ऑनर (Honor) ने अपना नया पैड Honor Pad V9 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस पैड को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया है। यह चीन में पिछले साल ही लॉन्च हो चुका था। ऑनर के नए पैड की कीमत 449.90 यूरो (करीब 40,830 रुपये) है। यह वाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। ऑनर पैड V9 10,100mAh की बैटरी, 11.5 इंच के डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 8350 एलीट प्रोसेसर से लैस है। दमदार साउंड के लिए इसमें 8 स्पीकर भी दिए गए हैं। आइए डीटेल में जानते हैं ऑनर के इस नए पैड के फीचर्स के बारे में।
ऑनर पैड V9 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस पैड में 2800x1840 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11.5 इंच का Tandem OLED PaperMatter डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स का है। पैड 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए पैड में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। पैड 6.1mm की मेटल बॉडी के साथ आता है और इसे SGS Gold 5 Star रेटिंग भी मिली है, जो इसकी ड्यूरेबिलिटी को काफी जबर्दस्त बनाती है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस दे रही है। पैड को पावर देने के लिए इसमें 10100mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 66 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह पैड ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर काम करता है। पैड का वजन 475 ग्राम है। दमदार साउंड के लिए इसमें 8 स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2 और USB 3.1 Gen 1 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह पैड स्मार्ट ब्लूटूथ कीबोर्ड और Magic Pencil 3 के साथ भी कंपैटिबल है।
(Photo: shiftdelete)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।