सामने आया Honor GT का फ्रंट और रियर डिजाइन, 100W चार्जिंग के साथ आ रहा फोन
Honor अपने धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऑनर 16 दिसंबर को, चीन में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा, जिसमें ब्रांड अपना गेमिंग-फोकस्ड और किफायती फ्लैगशिप फोन Honor GT को लॉन्च करेगा। फोन की रियल लाइफ इमेज सामने आ गई हैं। साथ में देखें स्पेसिफिकेशन्स
Honor अपने धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऑनर 16 दिसंबर को, चीन में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा, जिसमें ब्रांड अपना गेमिंग-फोकस्ड और किफायती फ्लैगशिप फोन Honor GT को लॉन्च करेगा। कंपनी धीरे-धीरे इसकी डिटेल टीज कर रही है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के रियर पैनल का डिजाइन और कलर ऑप्शन्स की डिटेल सामने आ गई है। टिप्स्टर पांडा इज बाल्ड ने एक नए लीक में GT के व्हाइट वेरिएंट की रियल-लाइफ तस्वीरें दिखाई हैं और इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। दिखने में कैसा होगा फोन और इसमें क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर…
सामने आई फोन की रियल लाइम तस्वीरें
ऑनर जीटी का व्हाइट एडिशन देखने में काफी खूबसूरत लगता है। ऑनर जीटी के फ्रंट में एक फ्लैट डिस्प्ले है, जो चारों तरफ पतले बेजेल्स से घिरा हुआ है। पीछे की तरफ एक रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में जीटी लोगो है, जो इसके लुक को और भी बेहतरीन बनाता है।
Honor GT के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
लीक के अनुसार, ऑनर जीटी में फ्लैट डिजाइन वाला 6.7 इंच का LTPS OLED पैनल होगा। स्क्रीन 1.5K रिजॉल्यूशन और हाई-फ्रीक्वेंसी 3840Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा और इसमें प्लास्टिक का मिडिल फ्रेम होगा।
फोन में 5300mAh की बैटरी होगी जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। पीछे की तरफ, इसमें एक डुअल-कैमरा सेटअप होगा जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। फोन की मोटाई 7.7 एमएम होगी और इसका वजन 186 ग्राम होगा।
ऑनर जीटी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि यह कई कॉन्फिगरेशन में आएगा, जैसे कि 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB। यह तीन कलर ऑप्शन रंगों में उपलब्ध होगा - आइस क्रिस्टल व्हाइट, फैंटम ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।