Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor 90 refurbished model with 200MP main and 50MP selfie camera under 20000 rupees

200MP मेन और 50MP सेल्फी कैमरा फोन ₹20 हजार से कम में, रिफर्बिश्ड मॉडल पर बंपर छूट

ग्राहकों को Honor 90 का रिफर्बिश्ड मॉडल बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का बड़ा मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से यह फोन सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड ऑनर ने भारतीय मार्केट से लंबे वक्त तक गायब रहने के बाद पिछले साल दमदार वापसी की और पहला ही फोन 200MP कैमरा के साथ पेश किया। अब ग्राहकों को रिफर्बिश्ड Honor 90 बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है और इसे 20 हजार रुपये से भी कम कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है। यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दमदार परफॉर्मेंस का फायदा देता है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स खरीदने का विकल्प मिल जाता है। Honor 90 को भारत के के पहले आई रिस्क-फ्री डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था और डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में यह फोन फीचर्स से समझौता नहीं करता। यह सेगमेंट का पहला क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला फोन है और इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई थी।

ये भी पढ़ें:बजट सेगमेंट में आया 50MP कैमरा वाला Honor फोन, प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स

खास डिस्काउंट पर खरीदें Honor 90

ऑनर स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत थी। अब इसी वेरियंट वाले रिफर्बिश्ड मॉडल को 19,999 रुपये में खरीदने का मौका Amazon पर मिल रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करने की स्थिति में इनपर अतिरिक्त छूट का फायदा मिल सकता है।

प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि यह रिफर्बिश्ड डिवाइस एक्सिलेंट कंडीशन में है। यानी कि ना सिर्फ इसपर 6 महीने के लिए सेलर वारंटी मिल रही है, वहीं 30 सेंटीमीटर से कोई स्क्रैच भी इस फोन पर नहीं दिखते।

ये भी पढ़ें:मुड़ने वाला फोन मचाएगा धमाल, ऐसे हैं Honor Magic V3 की कीमत और फीचर्स

ऐसे हैं Honor 90 के स्पेसिफिकेशंस

ऑनर स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 1600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर मिलता है। बैक पैनल पर 200MP मेन, 12MP अल्ट्रावाइड और 2MP डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप और सामने 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor 90 की 5000mAh बैटरी को 66W फास्ट चार्जिंग और 5MP रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें