Honor के दो नए स्मार्टफोन, मिल सकता है 200MP तक का मेन कैमरा, चार्जिंग 90W तक की
ऑनर 400 और ऑनर 400 प्रो जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च से पहले इन फोन के खास फीचर लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार ये फोन 200MP के मेन कैमरा के साथ आ सकते हैं। इन फोन में कंपनी तगड़ा प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले भी देने वाली है।

ऑनर अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। चीन में लॉन्च होने वाले इन नए डिवाइसेज का नाम Honor 400 और Honor 400 Pro है। हाल में इन डिवाइसेज को चीन के रेडियो सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म पर देखा गया था। अब ये दोनों चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गए हैं। इसके साथ टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इन डिवाइसेज के खास स्पेसिफिकेशम्स को लीक करके यूजर्स के एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। चीन के 3C ने DNN-AN00 और DNP-AN00 मॉडल नंबर वाले दो डिवाइसेज को अप्रूव किया है। माना जा रहा है कि DNN-AN00 ऑनर 400 है और यह 80 वॉट के चार्जर के साथ आ सकता है। वहीं, दूसरी तरफ DNP-AN00 ऑनर 400 प्रो हो सकता है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार यह फोन 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाला हो सकता है।
इन फीचर्स के साथ आ सकते हैं ऑनर के नए फोन
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट के अनुसार ऑनर 400 में कंपनी 6.55 इंच का फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन वाला होगा। ऑनर 400 प्रो में कंपनी 6.7 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला OLED क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन ऑफर करने वाली है। ऑनर 400 में प्रोसेसर के तौर आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 या जेन 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं, प्रो वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आ सकता है।
कंपनी इन दोनों फोन में जबर्दस्त कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों डिवाइस में बड़े सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही ऑनर 400 प्रो में कंपनी 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी दे सकती है। फोन की बिल्ड क्वॉलिटी भी जबर्दस्त रहने वाली है। लीक की मानें, तो नए फोन मेटल फ्रेम के साथ आएंगे। ऑनर 400 सीरीज के इन फोन में आपको न्यू-जेनरेशन सिलिकॉन बेस्ड बैटरी देखने को मिलेगी। फोन पर में ऑफर की जाने बैटरी 7000mAh के आसपास की हो सकती हैं। फोन्स स्लिन डिजाइन और लाइटवेट होंगे।
(Photo: gizchina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।