Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor 200 Series on amazing discount during Prima Day Sale 2024 on Amazon

Prime Day Sale: 50MP सेल्फी कैमरा वाली Honor 200 सीरीज पर बंपर ऑफर्स, सेल शुरू

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Prime Day 2024 सेल शुरू होने के साथ ही Honor 200 Series की सेल भी शुरू हो गई है और इसपर बंपर डिस्काउंट्स का फायदा मिल रहा है। सीरीज में Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 05:59 PM
share Share

टेक कंपनी Honor ने अपनी HONOR 200 सीरीज को बीते दिनों लॉन्च किया है और इसकी सेल Amazon Prime Day Sale 2024 के साथ ही शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इस सीरीज के दोनों डिवाइसेज- Honor 200 और Honor 200 Pro पर खास ऑफर्स का फायदा सेल के दौरान मिलने वाला है। नए डिवाइसेज में AI सपोर्ट वाले स्टूडियो-लेवल पोट्रेट फीचर के साथ बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा।

Honor 200 सीरीज की कीमत और ऑफर्स

दो कलर ऑप्शंस- ओशन सियान और ब्लैक में उपलब्ध HONOR 200 Pro 5G की कीमत 57,999 रुपये से शुरू है। अमेजन प्राइम डेज सेल के दौरान 20 और 21 जुलाई को ग्राहक 8000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा ICICI बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स 3000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

ग्राहक चुनिंदा स्टोर्स में 8,499 रुपये के मुफ्त ऑनर गिफ्ट्स का फायदा ले सकते हैं या फिर इसकी जगह 2000 रुपये के इंस्टेंट कूपन डिस्काउंट का चुनाव कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े:Amazon Prime Day 2024: फोन की कीमत में बड़े Smart TV, सबसे धांसू डील्स

वहीं, HONOR 200 5G दो कलर ऑप्शन- मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध है। हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। अमेजन प्राइम डेज के दौरान, 2000 रुपये के बैंक ऑफर और 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है।

इसके अलावा, ग्राहक कुछ चुनिंदा मेनलाइन स्टोर्स में 8,499 रुपये के ऑनर गिफ्ट्स का फायदा ले सकते हैं या 2000 रुपये के इंस्टेंट कूपन डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। इन ऑफर्स के साथ ऑनर 200 5G (8GB+256GB) वेरिएंट को केवल 29,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़े:Amazon Prime Day सेल में सस्ते होंगे लैपटॉप, ₹30 हजार से कम में ये डील्स बेस्ट

ऐसे हैं Honor 200 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

नए लाइनअप में 50MP पोर्ट्रेट मेन कैमरा, 50MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। दोनों डिवाइसेज में AMOLED क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले मिलका है और ये फोन MagicLM AI के साथ MagicOS 8.0 (Android 14) पर चलते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो HONOR 200 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 और Honor 200 में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है।

नए डिवाइसेज में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली सेकेंड जेनरेशन 5200mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें