Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor 200 series AI power portrait cameras with 50MP selfie camera 5200mAh battery 100W fast charging launched in India

50MP सेल्फी और बैक कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग, पावरफुल प्रोसेसर के साथ आया Honor का 5G फोन

Honor ने अपना लेटेस्ट AI पावरड स्मार्टफोन Honor 200 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। ऑनर 200 प्रो में OIS और EIS के साथ 50MP सुपर डायनामिक H9000 प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा और 50MP Sony IMX856 टेलीफोटो कैमरा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 09:15 AM
share Share

Honor ने अपना लेटेस्ट AI पावरड स्मार्टफोन Honor 200 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। सीरीज के दो नए फोन Honor 200 और Honor 200 Pro हैं। फोन में एआई पोर्ट्रेट कैमरा, 6.78-इंच डिस्प्ले, एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिकओएस 8.0 और दूसरी पीढ़ी की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी की पेशकश करते हैं। Honor सीरीज के फोन भारत में 20 जुलाई से 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे।

 

Honor 200 सीरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता

हॉनर 200 सीरीज 20 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से अमेजन, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Honor 200 दो वैरिएंट में उपलब्ध है: 8GB + 256GB और 12GB + 512GB जिनकी कीमत क्रमशः 34,999 रुपये और 39,999 रुपये है। ऑनर 200 पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, 2,000 रुपये का बैंक ऑफर और 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट या मुफ्त गिफ्ट मिलेगा है।

 

वहीं Honor 200 Pro सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 57,999 रुपये है। यह एसबीआई और आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 3,000 रुपये की छूट और 8,000 रुपये की तत्काल छूट के साथ उपलब्ध होगा।

 

Honor 200 Pro स्पेसिफिकेशन

हॉनर 200 प्रो में 6.78-इंच (2700×1224 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2664×1200 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन के हुड के नीचे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए ऑनर 200 प्रो में OIS और EIS के साथ 50MP सुपर डायनामिक H9000 प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा और 50MP Sony IMX856 टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको Honor 200 Pro में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन बोकेह इफेक्ट्स, शैडो और लाइट एन्हांसमेंट, मोशन सेंसिंग और पोर्ट्रेट के लिए एआई फीचर्स के साथ आता है।

स्मार्टफोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी है। आपको ऑनर ​​200 प्रो के साथ एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं।

 

Honor 200 स्पेसिफिकेशन

वेनिला ऑनर 200 में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले (2664×1200 पिक्सल) है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट है जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। हॉनर 200 में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ समान 5,200mAh की बैटरी मिलती है लेकिन वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है।

हॉनर 200 में OIS के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, OIS और EIS के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा है। यह ऑनर 200 पर वही 50MP का सेल्फी कैमरा है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर मैजिकओएस 8.0 के साथ भी आता है। हॉनर 200 में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें