Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor 200 and honor 200 pro featuring 50mp selfie camera and 100w charging launched

50MP के सेल्फी कैमरा वाले दो नए फोन, मिलेगी 100W की चार्जिंग, 1TB तक स्टोरेज

ऑनर के ये नए फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। कंपनी इनमें 50MP का फ्रंट कैमरा दे रही है। इसके अलावा इन फोन में आपको धांसू डिस्प्ले और पावरफुल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। दोनों फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 07:23 AM
share Share

ऑनर ने अपने डिवाइसेज की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में दो नए स्मार्टफोन- Honor 200 और Honor 200 Pro को लॉन्च किया है। कंपनी के ये नए फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। कंपनी इन फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इसके अलावा इन फोन में आपको धांसू डिस्प्ले और पावरफुल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। दोनों फोन में 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। खास बात है कि फोन का प्रो वेरिएंट 66 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। आइए डीटेल में ऑनर के इन फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ऑनर 200 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2664x1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 4000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोससेर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलिफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5200mAh की है, जो 100 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है।

honor 200

ऑनर 200 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 2700x1224 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4000 निट्स का है। 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 1टीबी तक के स्टोरेज वाले इस फोन में अड्रीनो 735 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दे रही है। ऑनर के इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं।

honor

इनमें 50 मेगापिक्सल के ओम्निविजन OV50H मेंन सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इसके अलावा यहां एक 3D डेप्थ सेंसर भी लगा है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन की बैटरी 5200mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आपको इस फोन में 66 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाला सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन

कंपनी ने इन फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में दोनों फोन की सेल 31 मई से शुरू होगी। ऑनर 200 की शुरुआती कीमत 2699 युआन (करीब 30,975 रुपये) है। वहीं, ऑनर 200 प्रो को कंपनी ने 3499 युआन (करीब 40 हजार रुपये) की स्टार्टिंग प्राइस के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज के इंडिया लॉन्च को टीज कर दिया है। उम्मीद है कि ये फोन भारत में भी जल्द उपलब्ध होने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें